
Demo pic
अंबिकापुर. Theft in advocate house: शहर की एक महिला वकील को नौकरानी रखना उस समय भारी पड़ गया, जब नौकरानी 5 लाख रुपए के सोने के जेवर व 20 हजार रुपए नकद लेकर पति के साथ फरार हो गई। नौकरानी ने गांव जाने के नाम पर 2 दिन की छुट्टी ली थी। महिला वकील ने मामले की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई है। पुलिस ने नौकरानी व उसके पति के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की विवेचना शुरु कर दी है।
शहर के केदारपुर भट्ठी रोड निवासी सलमा रिजवी वकील हैं। उन्होंने 3 अगस्त को कोतवाली में 5 लाख रुपए के जेवर व 20 हजार रुपए नकद चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि अपने घर में कामकाज के लिए एक नौकरानी रखा था। 26 जुलाई को उसने गांव जाने के नाम पर 2 दिन की छुट्टी ली थी।
इसके बाद से वह काम करने नहीं लौटी है। उससे कोई संपर्क भी नहीं हो पा रहा है। 1 अगस्त को जब उन्होंने अपनी आलमारी खोली तो लॉकर भी खुला हुआ था। उसमें टूटी चाबी लगी हुई थी।
जब लॉकर खोलकर देखा तो उसमें रखे 5 लाख रुपए के सोने के जेवर व 20 हजार रुपए नकद गायब थे। उन्होंने आशंका जताई कि नौकरानी द्वारा ही जेवर व रुपए चोरी किए गए हैं तथा वह पति के साथ फरार है। रिपोर्ट पर पुलिस ने नौकरानी व उसके पति के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।
कुल 5 लाख 20 हजार की चोरी
अधिवक्ता सलमा रिजवी ने पुलिस को बताया कि आलमारी के लॉकर में 3 तोले का एक सोने का हार, एक तोले की सोने की एक चेन, 8 ग्राम का सोने का एक लॉकेट, डेढ़ तोले का एक जोड़ी झूमका, 8 ग्राम सोने का कान का टप्स तथा 20 हजार रुपए रखे हुए थे। जो गायब थे। कुल चोरी 5 लाख 20 हजार रुपए की बताई जा रही है।
Published on:
03 Aug 2023 05:58 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
