19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अंबिकापुर

Video story ; फर्जी हस्ताक्षर कर पांच लाख रुपए आहरण करने का आरोप

जनदर्शन कार्यक्रम उदयपुर में सोमवार को तहसील कार्यालय में आयोजित किया गया। इसमें जनपद से संबंधित १ व राजस्व से जुड़े ४ आवेदन अए। जनपद से संबंधित शिकायत में उजियारो पैकरा, राधा देवी व धनेश्वरी ने एक लिखित आवेदन प्रस्तुत कर बताया कि वह तीनों जय मां भारती कलस्टर उदयपुर के अध्यक्ष, सचिव एवं कोषाध्यक्ष हैं। कलस्टर के दस्तावेज में इनका फर्जी साइन किए जाने का आरोप महिलाओं ने लगाया है।

Google source verification

उदयपुर। जनदर्शन कार्यक्रम उदयपुर में सोमवार को तहसील कार्यालय में आयोजित किया गया। इसमें जनपद से संबंधित १ व राजस्व से जुड़े ४ आवेदन अए। जनपद से संबंधित शिकायत में उजियारो पैकरा, राधा देवी व धनेश्वरी ने एक लिखित आवेदन प्रस्तुत कर बताया कि वह तीनों जय मां भारती कलस्टर उदयपुर के अध्यक्ष, सचिव एवं कोषाध्यक्ष हैं। कलस्टर के दस्तावेज में इनका फर्जी साइन किए जाने का आरोप महिलाओं ने लगाया है।

उन्होंने यह भी बताया है कि कलस्टर के सभी रिकॉर्ड, सील, मुहर व चेक बुक जनपद के एरिया कोऑर्डिनेटर एवं पीआरपी के पास रहते हैं। 13 जनवरी 2023 को जय मां भारती कलस्टर के खाते से चेक के माध्यम से पांच लाख रुपए ट्रांसफर किए गए जिसकी जानकारी उजियारो पैकरा, राधा देवी व धनेश्वरी को नहीं थी। फिर 25 फरवरी को कलस्टर की बैठक में 5 लाख रुपए आहरण की जानकारी इन्हें हुई।

रुपयों के बारे में पूछे जाने पर पीआरपी ने बताया कि 60-70 हजार का रजिस्टर खरीदी किए हंै। शेष रकम के बारे में जानकारी नहीं दी गई, बल्कि गोलमोल जवाब दिया गया। फर्जी साइन से रुपयों के आहरण की बात सुनकर कलस्टर के अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष के पैरों तले जमीन खिसक गई। अब इन महिलाओं ने जनदर्शन व थाने में शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है।

इस संबंध में तहसीलदार मनीष सूर्यवंशी ने कहा कि जांच पश्चात कार्रवाई की जाएगी। इस बारे में उदयपुर जनपद सीईओ पारस पैकरा ने बताया कि पहली बार इस तरह का मामला सामने आया है। तीन सदस्यीय टीम का गठन कर लिया गया है, जांच पश्चात कार्रवाई की जाएगी।

बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़