अंबिकापुर

5th board exam: Video: 5वीं बोर्ड की परीक्षा में बच्चों की जगह स्वीपर हल कर रहा था प्रश्न पत्र, वीडियो बनते देख ये हो गई हालत

5th board exam: केंद्राध्यक्ष और प्रधानपाठक का कृत्य उजागर, डीईओ बोले- कराएंगे मामले की जांच, हिंदी की परीक्षा का हकल कर रहा था प्रश्न पत्र

less than 1 minute read
Sweeper solving exam paper

अंबिकापुर. लखनपुर विकासखंड के प्राथमिक शाला सुगाआमा में 24 मार्च की सुबह 9 बजे से 11 बजे तक हिंदी परीक्षा आयोजित की गई थी। पांचवीं बोर्ड परीक्षा (5th board exam) में मात्र 2 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। लेकिन उनकी जगह अंशकालीन स्वीपर द्वारा परीक्षा दी जा रही थी। केंद्राध्यक्ष और प्रधान पाठक ने अपनी नाकामी छिपाने अंशकालीन स्वीपर को परीक्षा में बैठा दिया। वह प्रश्न पत्र हल कर रहा था। इस नकल के खेल को किसी ने मोबाइल के कैमरे में कैद कर लिया। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

सरगुजा जिला अंतर्गत लखनपुर विकासखंड के ग्राम तिरकेला के आश्रित ग्राम सुगाआमा शासकीय प्राथमिक शाला में शासन द्वारा केंद्राध्यक्ष के रूप में नरेश कुमार को पांचवीं की बोर्ड परीक्षा (5th board exam) हेतु नियुक्त किया गया है। 24 मार्च को पांचवीं की बोर्ड में हिंदी विषय की परीक्षा ली गई।

लेकिन परीक्षा केंद्र के केंद्राध्यक्ष नरेश कुमार और प्रधान पाठक सलक राम मिंज ने अपनी नाकामी छिपाने स्वीपर मनीष मिंज को 2 विद्यार्थियों की जगह परीक्षा (5th board exam) में बैठा दिया। वह हिन्दी विषय का प्रश्न पत्र हल कर रहा था।

5th board exam: सोशल मीडिया में वायरल हो रहा वीडियो

अंशकालीन स्वीपर द्वारा बोर्ड परीक्षा (5th board exam) में बच्चों का प्रश्न पत्र हल करते गांव के ही किसी युवा ने वीडियो बना लिया। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि स्वीपर प्रश्न पत्र हल कर रहा है। जैसे ही कैमरा उसकी ओर घुमा, वह उठ गया। वहीं केंद्राध्यक्ष द्वारा मोबाइल भी छीनने का प्रयास किया गया।

Updated on:
25 Mar 2025 03:19 pm
Published on:
25 Mar 2025 03:10 pm
Also Read
View All

अगली खबर