
Sex racket (प्रतीकात्मक तस्वीर)
अंबिकापुर। शहर के आकाशवाणी चौक के पास स्थित एक घर में पति-पत्नी द्वारा मिलकर देह व्यापार (Sex racket busted) कराया जा रहा था। इस मामले में पुलिस ने 10 नवंबर को महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, जबकि उसका पति, एक युवती व युवक फरार थे। मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शनिवार को तीनों को गिरफ्तार कर लिया। युवती ग्राहक ढूंढती थी, जबकि युवक लड़कियों को ग्राहकों तक पहुंचाता था। पुलिस ने तीनों को जेल भेज दिया है।
10 नवंबर को महिला थाना पुलिस को शहर के आकाशवाणी चौक के पास एक घर में अनैतिक देह व्यापार होने की सूचना मुखबिर के जरिए मिली थी। इसमें बताया गया था कि युवतियों से अवैध रूप से वेश्यावृत्ति (Sex racket busted) कराई जा रही है। सूचना के आधार पर पुलिस ने छापा मारा। इस दौरान एक महिला को घर से गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने धारा 3, 4, 5, 7 तथा अनैतिक देह व्यापार (Sex racket busted) निवारण अधिनियम 1956 के तहत अपराध दर्ज कर महिला को जेल भेज दिया था। महिला से पूछताछ में यह बात भी पता चली थी कि उसका पति, एक युवती व एक युवक भी इस कार्य में सहयोग करते हैं। इस पर पुलिस तीनों की तलाश में जुटी हुई थी।
पुलिस ने उक्त मामले (Sex racket busted) में शनिवार को कार्रवाई करते हुए शहर के मायापुर निवासी (जेल जा चुकी महिला के पति) सुनील कुमार पिता कमला साव 40 वर्ष, दरिमा थाना क्षेत्र के ग्राम तेलसखरिया निवासी हेमंत दास पिता स्व. राजेश दास 33 वर्ष और एक अन्य महिला को अंबिकापुर स्थित मकान से हिरासत में लिया। पूछताछ में उन्होंने अपना जुर्म स्वीकार किया। इसके बाद पुलिस ने तीनों को जेल भेज दिया।
आरोपियों में 10 नवंबर को गिरफ्तार महिला का पति वेश्यावृत्ति (Sex racket busted) में सहयोग करता था, जबकि युवती ग्राहक ढूंढती थी। वहीं युवक उन ग्राहकों तक लड़कियों की सप्लाई करता था। गौरतलब है कि शहर में देह व्यापार का धंधा फल-फुल रहा है।
Published on:
14 Dec 2025 06:10 pm

बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
