
Mainpat forest
अंबिकापुर. मैनपाट के सपनादर जंगल में अवैध रूप से मवेशियों का शिकार करने के लिए बिछाए गए जाल में फंसकर ७ मवेशी की मौत हो गई। वन विभाग के अनुसार जाल में विद्युत करंट भी प्रवाहित किया गया था। इसकी वजह से मवेशियों की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार मैनपाट के सपनादर के सिंदूरघटी जंगल में जंगली मवेशियों के शिकार करने के लिए अज्ञात लोगों द्वारा एक किमी के क्षेत्र में लोहे का तार बिछाकर उसे 11 हाईटेंशन तार से कनेक्ट कर दिया गया था। इससे जाल में विद्युत करंट प्रवाहित हो गया था। लेकिन इसकी भनक तक किसी को नहीं लगी।
जाल में फंसकर एक भालू, एक कोटरा व दशरथ यादव, बाल यादव की एक-एक गाय, बकरी व अन्य मवेशी की फंसने से मौत हो गई। इसकी जानकारी लगते ही तत्काल फॉरेस्ट के एसडीओ चुड़ामणि सिंह व वनपाल फेंकू प्रसाद मौके पर पहुंच गए। उन्होंने सबसे पहले विद्युत कनेक्शन विच्छेदित कराया। इसके बाद जंगल में बिछे जाल को निकालकर जब्त किया।
मैनपाट के जंगल में हो रहा है शिकार
ग्रामीणों के अनुसार मैनपाट के परपटिया, डांडकेसरा, कंडराजा, सपनादर के जंगलों में जंगली जानवारों का शिकार करने के लिए आए दिन जाल बिछाया जा रहा है। इसमें हर दिन 3 से 4 जंगली Pigs फंस रहे हैं। इससे उनकी मौत हो जा रही है लेकिन इसकी भनक तक वन विभाग को नहीं है।
की जाएगी कार्रवाई
वन अमला मौके पर पहुंच गया है। इसकी जानकारी लेकर संबंधित आरोपियों का जल्द पता कर सभी के खिलाफ वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 9 के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी। वन विभाग व पुलिस दोनों द्वारा कार्रवाई की जाएगी।
केके बिसेन, मुख्य वन रक्षक
Published on:
18 Oct 2018 02:21 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
