26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आरपीएससी ने घोषित किए विभिन्न संवीक्षा परीक्षा के परिणाम

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने आयुर्वेद विभाग में विभिन्न पदों के लिए सीधी भर्ती के लिए 28 मार्च 2016 को आयोजित संवीक्षा परीक्षाआें के परिणाम मंगलवार को घोषित कर दिए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
rpsc exams

rpsc exams

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने आयुर्वेद विभाग में विभिन्न पदों के लिए सीधी भर्ती के लिए 28 मार्च 2016 को आयोजित संवीक्षा परीक्षाआें के परिणाम मंगलवार को घोषित कर दिए हैं। आयोग ने अभ्यर्थियों विस्तृत आवेदन मांगे हैं।

अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट से विस्तृत आवेदन पत्र डाउन लोड कर 29 जुलाई तक आयोग कार्यालय में प्रस्तुत कर सकेंगे। विस्तृत आवेदन पत्र की जांच कर इनकी पात्रता आंकी जाएगी। उसके बाद अभ्यर्थियों को साक्षात्कार की सूचना दी जाएगी।

परिणाम प्रकाशन में पूर्ण सावधानी बरती गई है फिर भी आयोग की सूचना ही अधिकृत व मान्य होगी।

केमिस्ट पद : 245060 245069 245089

बोटनिस्ट : 246012 246035 246110

एेनालिस्ट : 247009 247037 247039 247040 247058 247068


ये भी पढ़ें

image