
Amrit tulya shop sealed
अंबिकापुर. Bulldozer: शहर में पार्किंग की समस्या बड़े पैमाने पर है। मुख्य मार्गों के किनारे कई दुकानें, मॉल, अस्पताल सहित अन्य संस्थान संचालित हैं। इनके पास पर्याप्त पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने के कारण सडक़ों पर वाहन खड़ा करना पड़ता है। इससे आए दिन जाम की स्थिति निर्मित होती है। ऐसे में दुर्घटनाओं की भी आशंका बनी रहती है। वहीं कई बड़े दुकानदारों द्वारा निगम से भवन पूर्णता का प्रमाण पत्र भी नहीं लिया गया है। ऐसे दुकानों पर निगम ने अब कार्रवाई शुरु कर दी है। बुधवार को नगर निगम की टीम ने ऐसे दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की, जिनके सामने पार्किंग व्यवस्था नहीं होने पर वाहन सडक़ तक खड़े हो रहे थे। इस दौरान निगम ने शहर की 8 दुकानों को सील कर दिया है। इसमें कुछ बड़ी दुकानें भी हैं। वहीं कुछ दुकानदारों ने नाली के ऊपर स्लैब ढालकर अतिक्रमण कर रखा था, इस पर निगम ने बुलडोजर (Bulldozers) चलाकर अतिक्रमण मुक्त कराया।
गौरतलब है कि शहर में पार्किंग की समस्या को देखते हुए नगर निगम की टीम ने कार्रवाई शुरु कर दी है। निगम आयुक्त प्रतिष्ठा ममगई के निर्देश पर निगम अमले ने सोमवार को अभियान चलाकर बड़े पैमाने पर कार्रवाई की है। दोपहर में निगम द्वारा सबसे पहले पीजी कालेज के सामने संचालित अमृत तुल्य दुकान को सील किया गया।
इसके बाद रिंग रोड स्थित धंजल इलेक्ट्रानिक, नारायण स्टोर देवीगंज रोड व फिर गुदरी स्थित मिश्रा स्वीट्स को सील कर दिया। कार्रवाई के दौरान गुदरी चौक पर कुछ विवाद भी हुआ जिसे पुलिस द्वारा संभाल लिया गया।
कार्रवाई के दौरान तहसीलदार के साथ निगम अमला व भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद था। बताया जा रहा है कि निगम द्वारा शहर के मुख्य मार्गों के किनारे संचालित 23 दुकानों को कार्रवाई के लिये नोटिस दिया गया है।
दुकान के सामने से भी हटाया गया अतिक्रमण
वहीं दुकान के सामने सडक़ पर स्लैब ढाल कर किए गए अतिक्रमण को जेसीबी से अतिक्रमण मुक्त कराया गया है। निगर निगम की इस कार्रवाई से शहर के व्यापारियों में हडक़ंप है। जबकि कार्रवाई से शहरवासी काफी खुश हैं। वे निगम टीम की प्रशंसा कर रहे हैं।
भवन पूर्णता प्रमाण पत्र भी नहीं
शहर के कई ऐसे दुकानदार हैं जिन्होंने भवन पूर्णता प्रमाण पत्र भी नगर निगम से नहीं लिया है। ये नियम विरूद्ध दुकान का संचालन कर रहे हैं। नगर निगम द्वारा पूर्व में ऐसे दुकानदारों को चिन्हांकित कर नोटिस दिया गया था। पर इनके द्वारा कोई ठोस जवाब व पहल नहीं किए जाने पर नगर निगम द्वारा कार्रवाई शुरु की गई है।
कार्रवाई आगे भी रहेगी जारी
निगम आयुक्त प्रतिष्ठा ममगई ने बताया कि ट्रैफिक सेफ्टी के लिए नगर निगम की ओर से कार्रवाई की जा रही है। कई दुकानों के सामने सडक़ पर वाहन खड़े किए जाते थे। वहीं कई दुकान बिना भवन पूर्णता प्रमाण पत्र के संचालित किए जा रहे थे। ऐसे दुकानों पर कार्रवाई की जा रही है। यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
Published on:
15 Mar 2023 08:21 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
