
Ramanujganj-Wadrafnagar road washed away in rain
रामानुजगंज. Road washed away: लोक निर्माण विभाग की बड़ी लापरवाही के कारण रामानुजगंज-वाड्रफनगर मुख्य मार्ग पर महावीरगंज के समीप बारिश से सडक़ कट जाने के कारण मुख्य मार्ग बाधित हो गया है। यदि विभाग द्वारा समय से इसे दुरुस्त कर दिया जाता तो ऐसी स्थिति निर्मित नहीं होती। लोक निर्माण विभाग के लापरवाह रवैये को लेकर स्थानीय ग्रामीणों में आक्रोश है। गौरतलब है कि रामानुजगंज-वाड्रफनगर सडक़ को लेकर पत्रिका द्वारा मंगलवार को ही खबर का प्रकाशन किया गया था। इसी बीच सडक़ का बड़ा हिस्सा बह गया।
बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में दो दिन से रुक-रुक कर हो रही बारिश के बीच रामानुजगंज-वाड्रफनगर मुख्य मार्ग में महावीरगंज के समीप उड़ो नाला के पास मुख्य मार्ग किनारे जानलेवा गड्ढा हो गया था, जो रोड की पट्टी काटते हुए सडक़ तक आ गया था।
बारिश के कारण इसी गड्ढे की वजह से रामानुजगंज-वाड्रफनगर मुख्य मार्ग पर सडक़ का बड़ा हिस्सा बह गया। इससे मुख्य मार्ग में करीब 10 फीट गहरा एवं 8 फीट चौड़ा गड्ढा निर्मित हो गया। गनीमत रही कि सोमवार रात इस सडक़ से कोई बड़ी वाहन नहीं गुजरा, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।
वहीं सडक़ के बह जाने की जानकारी स्थानीय विजयनगर पुलिस चौकी को दी गई। इसके बाद तत्काल पुलिस बल मौके पर पहुंचा। दोनों ओर पुलिस बल तैनात कर दिया गया। इसी बीच उक्त स्थान पर सडक़ के बह जाने से रामानुजगंज-वाड्रफनगर मुख्य मार्ग पर आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया है।
लोग 7 किमी घूमकर ग्रामीण रास्ते से आना-जाना कर रहे हैं। सरकार द्वारा चार माह पूर्व सडक़ के सभी गड्ढों को भरने के निर्देश लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को दिए गए थे, लेकिन इसका असर अधिकारियों पर नहीं पड़ा। लोगों का कहना है कि विभाग द्वारा समय पर गड्ढों को भर दिया गया होता तो ऐसी स्थिति निर्मित नहीं होती।
रख-रखाव के नाम पर लाखों खर्च
लोक निर्माण विभाग संभाग रामानुजगंज के अंतर्गत प्रत्येक वर्ष सडक़ों के रख-रखाव एवं मरम्मत में लाखों रुपए विभागद्वारा खर्च कर दिए जाते हैं, लेकिन सडक़ों की स्थिति जस की तस रहती है।
रामानुजगंज का रिंग रोड हो या रामानुजगंज-वाड्रफनगर मार्ग, मरम्मत और रख-रखाव के नाम पर प्रत्येक वर्ष बड़ी राशि खर्च होती है। इसके बावजूद मरम्मत के बाद सडक़ 4 माह भी नहीं टिक पाती है।
पत्रिका ने प्रकाशित की थी खबर
रामानुजगंज-वाड्रफनगर की जर्जर सडक़ को लेकर पत्रिका द्वारा 3 अक्टूबर 2023 के अंक में ‘रामानुजगंज-वाड्रफनगर सडक़ जर्जर, हादसे को न्यौता दे रहे गड्ढे’ नामक शीर्षक से खबर प्रमुखता से प्रकाशित की गई थी।
इसमें महावीरगंज के उड़ो नाले पर डामरीकृत रोड में दो बड़े गड्ढों का जिक्र करते हुए हादसे की संभावना भी जताई गई है। इन्हीं गड्ढों की वजह से सडक़ का बड़ा हिस्सा बह गया और मार्ग पर आवागमन बाधित हो गया है।
Published on:
03 Oct 2023 07:32 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
