scriptBreaking News: एसीबी की टीम ने आरआई को महिला से 8 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार | ACB raid: RI caught red handed with 8 thousand bribe by ACB | Patrika News

Breaking News: एसीबी की टीम ने आरआई को महिला से 8 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार

locationअंबिकापुरPublished: Aug 07, 2020 04:03:29 pm

ACB raid: महिला की जमीन का नक्शा बनाने के एवज में की थी 10 हजार रुपए की डिमांड, महिला ने एसीबी में की थी शिकायत

acb.jpg
अंबिकापुर. एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB raid) की टीम ने शहर के एक आरआई को महिला से 8 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरआई (राजस्व निरीक्षक) ने जमीन का नक्शा बनाने के एवज में महिला से 10 हजार रुपए की डिमांड की थी।
इसकी शिकायत महिला ने एसीबी (ACB) से की थी। शिकायत सही पाए जाने के बाद टीम ने योजना बनाकर आरआई को पकड़ा। टीम द्वारा आरआई को न्यायालय में पेश किए जाने की तैयारी चल रही है।

अंबिकापुर निवासी अर्चना खाखा ने एंटी करप्शन ब्यूरो कार्यालय में कुछ दिन पूर्व शिकायत की थी कि पटवारी हल्का नंबर-57 ग्राम ठाकुरपुर में पदस्थ राजस्व निरीक्षक राजबहादुर सिंह द्वारा उससे 10 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की जा रही है। (ACB raid)
महिला ने बताया कि उसकी जमीन का नापने के पश्चात नक्शा बनाने के एवज में इतने रुपए की मांग की जा रही है। महिला की शिकायत पर टीम ने शिकायत का सत्यापन किया और आरआई को रंगे हाथों पकडऩे की योजना बनाई। प्लान के अनुसार 7 अगस्त को महिला को केमिकल लगा 8 हजार रुपए देकर आरआई को देने कहा गया।
इस पर महिला द्वारा जनपद पंचायत कार्यालय सह आवास भवन फुंदुरडिहारी में आरआई को केमिकल लगा 8 हजार रुपए दिए गए। इसी बीच पहले से वहां मौजूद एसीबी की टीम ने आरआई को 8 हजार रुपए के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया।

न्यायालय में पेश करने की चल रही तैयारी
एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB raid) की टीम द्वारा आरोपी आरआई को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ धारा 7 पीसी एक्ट 1988 एवं संशोधन अधिनियम 2018 के तहत कार्रवाई की गई। आरोपी को न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया जारी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो