अंबिकापुर। सरगुजा पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर एमवी एक्ट की कार्रवाई की। शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर पुलिस ने चेकिंग पॉइंट लगाकर दोपहिया वाहन सवारों की जांच की। इस दौरान तीन सवारी, तेज रफ्तार, नाबालिग चालक व बिना कागजात के वाहन चलाने वालों पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई कर समंस शुल्क वसूला गया। कार्रवाई के दौरान एसपी भावना गुप्ता भी मौके पर मौजूद रहीं।