19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘नक्सल प्रभावित क्षेत्र में सडक़, पेयजल जैसी सभी बुनियादी सुविधाओं का किया जाएगा पूर्ण विकास’

गत दिवस जिले के कुसमी जनपद अंतर्गत नक्सल प्रभावित क्षेत्र ग्राम चुनचुना-पुदांग क्षेत्र के विकास के उद्देश्य से जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणजन अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे। इस अवसर पर सामरी विधायक एवं संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज, कलेक्टर रिमिजियुस एक्का, पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, जिला पंचायत सीईओ रेना जमील ने ग्रामीणों की सभी समस्याओं को सुना और उसके समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।

3 min read
Google source verification
‘नक्सल प्रभावित क्षेत्र में सडक़, पेयजल जैसी सभी बुनियादी सुविधाओं का किया जाएगा पूर्ण विकास’

‘नक्सल प्रभावित क्षेत्र में सडक़, पेयजल जैसी सभी बुनियादी सुविधाओं का किया जाएगा पूर्ण विकास’

अंबिकापुर। गत दिवस जिले के कुसमी जनपद अंतर्गत नक्सल प्रभावित क्षेत्र ग्राम चुनचुना-पुदांग क्षेत्र के विकास के उद्देश्य से जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणजन अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे। इस अवसर पर सामरी विधायक एवं संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज, कलेक्टर रिमिजियुस एक्का, पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, जिला पंचायत सीईओ रेना जमील ने ग्रामीणों की सभी समस्याओं को सुना और उसके समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।जनसमस्या निवारण शिविर में जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों को ग्रामीणों ने अपनी बुनियादी आवश्यकताओं से अवगत कराया।

ग्रामीणों ने पेयजल, सडक़, बिजली, पेंशन, स्वास्थ्य, राशन और बच्चों की शिक्षा की सुविधा को बेहतर करने की मांग की। इसके अलावा ग्रामीणों ने जनपद के लकड़ी महुआ क्षेत्र में सिंचाई सुविधा के लिए स्टाप डेम निर्माण की की मांग की। विधायक महाराज ने शिविर में उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि आपकी समस्याओं को जानने और उसका निराकरण करने के लिए इस जनसमस्या निवारण शिविर में कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, सीईओ जिला पंचायत सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित हैं। उन्होंने ग्रामीणों से राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, वृद्धा पेंशन, दिव्यांग पेंशन की जानकारी लेते हुए ग्रामीणों से आग्रह किया कि जिनका राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड नहीं बना है, ऐसे ग्रामीण शिविर में मौजूद संबंधित अधिकारियों से संपर्क कर आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड बनवा लें ताकि शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं से लाभान्वित हो सके। ग्रामीणों की पेंशन समस्याओं की जानकारी लेते हुए विधायक ने कहा कि जो हितग्राही पेंशन का लाभ किसी कारणवश नहीं ले पा रहे हैं उनके घर तक पेंशन की पहुंच की सुविधा प्रदान की जाएगी इसके लिए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया।

साथ ही उन्होंने कहा कि जो पेंशन के लिए आवेदन नहीं दे पा रहे हैं, सरपंच-सचिव स्वयं संज्ञान लेकर कार्यवाही करें। ग्रामीणों को आवागमन की समस्या से निजात के लिए उन्होंने पुंदाग से भुताही कोरवा बस्ती तथा चुनचुना से पीपरढाब तक कच्ची सडक़ निर्माण एवं गांव में चबूतरा निर्माण की घोषणा की। आंगनबाड़ी की सुविधा और बच्चों की शिक्षा को लेकर विधायक ने आंगनबाड़ी भवन पूरा होने तक शेड में बच्चों को अस्थाई तौर पर आंगनबाड़ी की सुविधा प्रदान करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने लकड़ी महुआ क्षेत्र में सिंचाई सुविधा और चेक डैम निर्माण के संबंध में ग्रामीणों की मांग पर सर्वे कराने एवं आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। ग्रामवासियों को होने वाली राशन की असुविधा को देखते हुए उन्होंने कहा कि अब ग्रामवासियों को राशन लेने सबाग ग्राम नही जाना पड़ेगा बल्कि राशन की सुविधा चुनचुना-पुंदाग में ही उपलब्ध कराया जाएगा।

शिविर में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑपरेशन प्रशांत कतलम, उप पुलिस अधीक्षक डीके सिंह, उप संचालक कृषि एसके प्रसाद, जिला खाद्य अधिकारी शिवेन्द्र काम्टे, जनपद पंचायत सीईओ संजय दुबे, जिला एवं अनुभाग स्तर के अधिकारी-कर्मचारी, क्षेत्र के निर्वाचित जनप्रतिनिधि सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।


‘विकास की पहली कड़ी है सडक़’
कलेक्टर रिमिजियुस एक्का ने कहा कि इस पुंदाग गांव में आपकी समस्याओं का निराकरण करने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा इस शिविर का आयोजन किया गया है। क्षेत्र में अपने प्रथम आगमन पर उन्होंने कहा कि वे स्वयं यहां ग्राम और ग्रामीणों की परिस्थितियों को देखना चाहते थे। उन्होंने कहा कि यह जिला प्रशासन की प्राथमिकता है कि आप लोगों को शासन की योजनाओं का समुचित लाभ मिले। जिला पंचायत सीईओ रेना जमील ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि विकास की पहली कड़ी सडक़ है। उन्होंने कहा कि शेष निर्माणाधीन सडक़ के पूर्ण होने से इस क्षेत्र का विकास और तेजी से हो पायेगा। उन्होंने ग्रामीणों की सभी समस्याओं को लेकर कहा कि उनका निवारण करने के लिए हरसंभव प्रयास किया जाएगा।


‘जागरुक रहकर समस्याओं से कराएं अवगत’
पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने कहा कि जिला एवं पुलिस प्रशासन आप लोगों के बीच में पहुंचा है ताकि आपके समस्याओं का निराकरण आपके घर में ही हो सके, इस क्षेत्र के विकास के लिए पुलिस प्रशासन को आप लोगों का सहयोग मिल रहा है। पुलिस प्रशासन भविष्य में भी आपसे सहयोग की अपेक्षा रखता है, आपका सहयोग इस क्षेत्र के विकास के लिए महत्वपूर्ण है। आप सभी जागरुक रहें और अपने समस्याओं से अवगत कराएं।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग