उदयपुर। उदयपुर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में प्रशासनिक टीम द्वारा राजनीतिक दलों व शासकीय योजनाओं से जुड़े पोस्टर-बैनर को हटाया गया। उदयपुर एसडीएम बीआर खांडे ने बताया कि आदर्श आचार संहिता का पालन कराने प्रशासन की पूरी टीम लगी है।
अधिकतर जगहों पर से बैनर पोस्टर और होर्डिंग हटवा लिए गए हैं। दीवार लेखन व निजी जगहों पर भी लगी प्रचार सामग्री को भी आने वाले 48 घंटों के अंदर हटवा दिया जाएगा। इस दौरान तहसीलदार चंद्रशिला जायसवाल, जपं सीईओ वेद प्रकाश गुप्ता व अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।