5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इतने सख्त लॉकडाउन में भी सरकार ने शराब प्रेमियों को दी है राहत, सब्जी तो नहीं लेकिन शराब की मिलेगी घर पहुंच सेवा

Alcohal home delivery: किराना व सब्जी दुकानों के खोले जाने पर भी लगा है पूरी तरह से प्रतिबंध, होम डिलीवरी की भी नहीं दी गई है सुविधा

less than 1 minute read
Google source verification
इतने सख्त लॉकडाउन में भी सरकार ने शराब प्रेमियों को दी है राहत, सब्जी तो नहीं लेकिन शराब की मिलेगी घर पहुंच सेवा

Alcohal home delivery demo pic

अंबिकापुर. अंबिकापुर शहर समेत अन्य नगरीय निकायों में 7 दिन का सख्त लॉकडाउन लगाया गया है। न तो किराना दुकानों को खोले जाने की अनुमति दी गई है और न ही सब्जी दुकानों को। जबकि सरकार ने सख्त लॉकडाउन के बीच भी शराब की होम डिलीवरी (Alcohal home delivery) किए जाने का फैसला लिया है।

शराब प्रेमियों के लिए यह अच्छी खबर हो सकती है लेकिन कई लोग इसे बेतुका बता रहे हैं। लोगों का कहना है कि जब सब्जी व किराना सामान की होम डिलीवरी की सुविधा नहीं दी गई है तो शराब की क्यों?


कलक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी संजीव कुमार झा द्वारा कंटेनमेंट जोन घोषित क्षेत्रों एवं अवधि में देशी एवं विदेशी मदिरा की होम डिलीवरी (Alcohal home delivery) विक्रय जारी रखने के निर्देश दिए हैं।

जारी आदेशानुसार नगर पालिक निगम अम्बिकापुर अंतर्गत देशी मदिरा दुकान बौरीपारा, विदेशी मदिरा दुकान गंगापुर, विदेशी मदिरा सुभाष नगर एवं विदेशी मदिरा दुकान बौरीपारा, नगर पंचायत लखनपुर अंतर्गत विदेशी मदिरा दुकान लखनपुर,

नगर पंचायत सीतापुर अंतर्गत विदेशी मदिरा दुकान सीतापुर तथा जनपद पंचायत बतौली अंतर्गत विदेशी मदिरा दुकान बतौली में देशी एवं विदेशी मदिरा का होम डिलीवरी विक्रय चालू रहेगा। इन दुकानों के कांउटर विक्रय के लिए पूर्णत: बंद रहेंगे।


7 दिन का है सख्त लॉकडाउन
गौरतलब है कि कलक्टर द्वारा नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के उद्देश्य से नगर पालिक निगम अम्बिकापुर क्षेत्र को 21 सितम्बर रात्रि 9 बजे से 28 सितम्बर रात्रि 12 बजे तक, नगर पंचायत सीतापुर एवं जनपद पंचायत मुख्यालय बतौली को 22 सितम्बर रात्रि 9 बजे से 29 सितम्बर रात्रि 12 बजे तक कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग