ग्रामीणों के विरोध को देखते हुए पुलिस व प्रशासन की उपस्थिति में बालकों द्वारा लाई गईं मशीनें भी वापस करा दी गई। ग्रामीणों का कहना है कि रात को कंपनी के कर्मचारी पूर्व उपसरपंच के घर पहुंचे और कहा कि तुम्हारी यहां अच्छी पकड़ है, सपोर्ट करो। इसके बाद उन्होंने धमकी देते हुए कहा कि यदि खदान नहीं खुलने दोगे तो तुम्हे उठवा लेंगे।