इसी दौरान दल से बिछड़ा दंतैल वहां पहुंच गया। हाथी को देखते हुए ग्रामीण जान बचाने भागने लगा, लेकिन हाथी ने उसे दौड़ाकर सूंड में दबोच लिया। इसके बाद हाथी ने उसे पटक कर अपने पैरों तले कुचल दिया। हाथी ने ग्रामीण के हाथ-पांव, सिर व शरीर के अन्य हिस्से को अलग-अलग कर डाला।