हाथियों ने मैनपाट के अलग-अलग इलाके में 34 घर तोड़ डाले हैं। उन्होंने ग्राम पंचायत कंडराजा के आश्रित ग्राम बैगापारा में 14, सरनापारा में 8, चोरकीपानी में 7, कंडराजा में 1 व बरिमा में 4 घर तोड़े। वहीं ग्राम कंडराजा के एक ग्रामीण की जान भी उन्होंने ली है।