
CCF in forest
अंबिकापुर. हाथी व इंसान के बीच आपसी द्वंद्व रोकने के लिए वन विभाग के आला अधिकारी के साथ मैदानी अमला भी लोगों को जागरूक करने हर संभव प्रयास कर रहे हैं। सीसीएफ द्वारा लोगों के बीच पहुंचकर उन्हें संसाधन उपलब्ध कराने के साथ ही जागरूक भी किया जा रहा है। सीसीएफ ने बताया कि एलिफैंट लाइट की रोशनी से हाथियों को बस्ती में घुसने से रोका जा सकता है। उन्होंने एलिफैंट लाइट चलाकर भी दिखाया।
सरगुजा संभाग के सीमावर्ती क्षेत्र में इन दिनों 32 हाथियों का दल सक्रिय है। हाथियों को बस्तियों के अंदर प्रवेश करने से रोकने के लिए सीसीएफ केके बिसेन सहित वन विभाग का पूरा मैदानी अमला बिहारपुर चांदनी, मोहरसोप सहित आसपास के सभी गांवों में जाकर ग्रामीणों को समझाया जा रहा है।
इस दौरान उनके साथ भारतीय वनजीव संस्थान देहरादून के लक्ष्मीनारायण भी थे। उन्होंने हाथियों के विचर्रण व उनके आक्रमक को ध्यान से देखा और इस संबंध में गांव वालों को बताया। इस दौरान उनके साथ वन विभाग का मैदानी अमला भी सक्रिय था।
एलिफेंट लाइट से भगाएंगे हाथी
मुख्य वन संरक्षक केके बिसेन ने बिहारपुर, चांदनी व मोहरसोप में गांव वालों को एलिफेंट लाइट भी प्रदान किया। इस दौरान उन्होंने खुद ही एलिफेंट लाइट को चलाकर दिखाया। उन्होंने बताया कि एलईडी लाइट लगे होने की वजह से इससे तेज रोशनी निकलती है जो हाथियों को रोकने का काम करती है। उन्होंने ग्रामीणों को बताया कि एलिफेंट लाइट की रोशनी एक किलोमीटर दूर तक जाती है। इसकी वजह से हाथी को बस्ती के अंदर से आने से रोका जा सकता है।
सरपंच व सचिव करेंगे पूरी व्यवस्था
मुख्य वन संरक्षक ने गांव वालों को बताया कि जब गांव में हाथी पहुंचे तो ध्यान रहे कि कोई भी घरों से बाहर नही निकले। जहां तक हो सके अपने घर के चारो तरफ लाइट जलाकर रोशनी करें, ताकि रोशनी होने की वजह से हाथी घरों तक नहीं पहुंच सके। हाथी से बचने के लिए सभी पक्के मकान में चले जाएं। रात को घर से बाहर शौच के लिए नहीं निकले और जहां तक हो सके हाथियों के पास जाने से बचें। इस दौरान पूरी व्यवस्था सरपंच व सचिव करेंगे।
हाथियों को रोकने कर्नाटक में ले रहे हैं प्रशिक्षण
हाथियों को रोकने के लिए कर्नाटका के कुमेकी में वन विभाग के कर्मचारियों की एक टीम प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है। वहां से सरगुजा के उत्पाती हाथियों को रोकने के लिए 6 प्रशिक्षित हाथियों को भी यहां लाने की तैयारी की जा रही है।
टीम का हुआ गठन
हाथी व इंसानों के बीच द्वंद्व रोकने के लिए मुख्य वन संरक्षक द्वारा पूरे सरगुजा संभाग की एक टीम बनाई गई है। इसमें सभी जिले के डीएफओ के साथ वनकर्मचारियों को शामिल किया गया है। इन्हें मंगलवार को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
Updated on:
03 Oct 2017 04:46 pm
Published on:
03 Oct 2017 04:45 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
