Ambikapur News: राजमोहिनी देवी गल्र्स कॉलेज के पास से शनिवार की शाम करीब 4.30 बीकॉम सेकेंड ईयर में अध्ययनरत एक छात्रा का अपहरण हो गया है। कार सवार 3-4 युवकों द्वारा वारदात को अंजाम देने की बात कही जा रही है। युवती ने अपने मोबाइल से अपहरण की सूचना पिता को दी, इसके बाद उसका मोबाइल स्वीच ऑफ हो गया। युवती के भाई ने मामले की रिपोर्ट मणिपुर थाना में दर्ज कराई है। पुलिस अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
वहीं इस मामले को लेकर अब पूर्व उपमुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव ने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि, पूरी व्यवस्था चरमरा गई है। इसका कारण ये है कि, लोग देख रहे हैं कि, चाहे कितना ही बड़ा अपराध कर लो कोई सजा नहीं होगी। प्रशासन बहुत सुस्त हो गई है। कलेक्टर-एसपी के सामने भी कुछ गलत हो तो कोई कार्रवाई नहीं होती। यही कारण है कि, वे लोग जिनका झुकाव गलत कामों की तरफ है उनके हौसले बुलंद हैं। उन्हें पुलिस-प्रशासन का कोई डर नहीं है। जब तक प्रशासन सख्त नहीं होगा इस तरह की घटनाएं बढ़ती रहेंगी। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने एक संदेही को भी हिरासत में लिया है।