13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऐसा थाना जहां नस देखकर तकलीफों का किया जा रहा उपचार

अंबिकापुर के गांधीनगर थाना में टीआई के बुलावे पर भोपाल से पहुंचे नव्र्स पे्रशनर स्पेशलिस्ट ने जवानों का किया इलाज

less than 1 minute read
Google source verification

image

Pranayraj rana

Mar 14, 2016

Gandhinagar Police station

Gandhinagar Police station

अंबिकापुर.
लगातार ड्यूटी की वजह से कई पुलिस जवान पीठ, स्पाइनल व हाथ में नस की दर्द से पीडि़त हो जाते हैं। ऐसा मर्ज लेकर अधिकतर पुलिसकर्मी गांधीनगर थाने में पहुंचे नव्र्स डॉक्टर के पास पहुंचे।


गांधीनगर टीआई नरेश चौहान की पहल पर भोपाल से आए नव्र्स प्रेशर स्पेशलिस्ट डॉ. आरके खरे ने पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य की जांच की। इसके अलावा उन्होंने आम लोगों के भी नस से जुड़ी तकलीफ के संबंध में जांच कर उन्हें सलाह दी। डॉक्टर द्वारा नस देखकर किए जा रहे इलाज की काफी लोगों ने सराहना भी की।


रविवार को थाने में कैंप लगाकर पुलिसकर्मियों के नस से जुड़ी तकलीफ को डॉ. आरके खरे ने दूर किया। लगातार ड्यूटी की वजह से कई पुलिस जवान पीठ, स्पाइनल व हाथ में नस की दर्द से पीडि़त हो जाते हैं। ऐसा मर्ज लेकर अधिकतर पुलिसकर्मी डॉक्टर के समक्ष पहुंचे।


उन्होंने प्रेशर पद्धति से परेशान जवानों के मर्ज अनुसार पीठ, गर्दन व स्पाइनल के नसों को दबाकर तकलीफ को दूर करने की कोशिश की, साथ ही उन्हें नियमित रुप से अलग-अलग एक्सरसाइज करने के भी टिप्स दिए। चिकित्सक ने आवश्यकतानुसार उन्हें दवा भी दी और तकलीफ दूर करने के लिए नियमित एक्सरसाइज करने को कहा।


इसके अलावा आमजनों के भी नस से जुड़े मर्ज का प्रारंभिक तौर पर उपचार चिकित्सक ने किया। लगभग 50 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण चिकित्सक द्वारा किया गया। जिस किसी को यह जानकारी मिली कि गांधीनगर थाने में नस को देखकर डॉक्टर इलाज कर रहे हैं तो कई लोग अपनी छोटी-मोटी बीमारी लेकर पहुंच गए।

ये भी पढ़ें

image