घुनघुट्टा के लेफ्ट केनाल से ग्राम पंचायत लिबरा, छिंदकालो, पतराटोली, सलका व अमेरा क्षेत्र में सिंचाई की जाती थी। लेकिन ग्राम पंचायत अमेरा में एसईसीएल द्वारा कोल उत्खनन शुरू करने के बाद लगभग 4 किमी का पूरा क्षेत्र प्रभावित हो गया है। कोल उत्खनन की वजह से इन ग्रामों में लगी फसल भी प्रभावित हो रहे हैं।