
माजीसा मंदिर में बड़ी चोरी (फोटो- पत्रिका)
Barmer News: बाड़मेर शहर के गडरारोड सर्किल स्थित माजीसा मंदिर में रविवार देर रात अज्ञात बदमाशों ने बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। बदमाश मंदिर के मुख्य द्वार के ताले तोड़कर भीतर घुसे और करीब 23 तोला सोना चोरी कर ले गए।
चोरी की पूरी घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। सोमवार सुबह जब श्रद्धालु दर्शन के लिए मंदिर पहुंचे, तो टूटे ताले देखकर उनके होश उड़ गए। जिसके बाद तत्काल मंदिर ट्रस्ट और कोतवाली थाना पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का निरीक्षण किया।
कोतवाली थाना पुलिस के अनुसार, मंदिर ट्रस्ट के उपाध्यक्ष मुरलीधर की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया गया है। रिपोर्ट में बताया गया कि माताजी की करीब 20 से 23 तोला सोने की आड़ सहित और अन्य छोटे आभूषण भी चोरी हुए हैं। इसके अलावा मंदिर की तिजोरी में भी तोड़फोड़ के निशान मिले हैं।
सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, तीन नकाबपोश चोर सरियों के साथ मंदिर परिसर में दाखिल हुए। पहले मैन गेट और साइड गेट के ताले तोड़े गए। इसके बाद चोरों ने मंदिर के भीतर करीब डेढ़ घंटे तक पूरी तरह रेकी की और करीब रात तीन बजे सेंटर लॉक तोड़कर माताजी की सोने की आड़ चुरा ली। चोर चांदी के बर्तन और अन्य कीमती सामान मौके पर छोड़ गए, जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि वारदात में किसी जानकार का हाथ हो सकता है।
मंदिर में चोरी की घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी नरेंद्र सिंह मीना ने विशेष पुलिस टीमों का गठन किया है। मंदिर सहित आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा।
माजीसा मंदिर में चोरी की घटना के बाद इलाके में आक्रोश फैल गया। सूचना पर एसपी नरेंद्र सिंह मीना, एएसपी नीतेश आर्य और पूर्व विधायक मेवाराम जैन मौके पर पहुंचे और लोगों से समझाइश की। पुलिस अधिकारियों के आश्वासन के बाद स्थिति शांत हुई।
मंदिर ट्रस्टी अशोक भूणिया ने बताया कि जूना किराडू मार्ग स्थित इस माजीसा मंदिर में पूर्व में भी चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं। क्षेत्र में यह पांचवीं-छठी बड़ी चोरी बताई जा रही है, जिससे स्थानीय लोगों में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है।
चोर केवल सोने की आड़ लेकर फरार हुए हैं, जबकि चांदी के बर्तन नहीं ले जाए गए। इससे स्पष्ट है कि आरोपियों को मंदिर की जानकारी थी। पुलिस की टीमें सक्रिय हैं और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
-नरेंद्र सिंह मीना, एसपी, बाड़मेर
Updated on:
30 Dec 2025 02:33 pm
Published on:
30 Dec 2025 02:31 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
