बुधवार की देर रात 2 बजे प्रमोद उठकर घर में सो रहे ससुर सोमार साय पर टांगी से हमला कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया। गम्भीर स्थिति में उसे परिजन ने जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां से उसे जीवन ज्योति अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान गुरूवार की दोपहर 3 बजे उसकी मौत हो गई। सोमार साय के पुत्र हलकरन की शिकायत पर मणीपुर पुलिस ने आरोपी प्रमोद मिंज के खिलाफ धारा 302 के तहत जुर्म दर्ज कर उसकी पातसाजी शुरू कर दी। देर शाम मणीपुर चौकी प्रभारी धनंजय पाठक, प्रधान आरक्षक प्रवीण राठौर, आरक्षक राघवेन्द्र सिंह, दिनदयाल सिंह व शंभू प्रसाद ने लक्ष्मीपुर में घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।