बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के एसपी सदानंद कुमार का तबादला हो जाने के बाद छत्तीसगढ़ शासन द्वारा नए एसपी के रूप में डीआर आंचला को पदस्थ किया गया है। शुक्रवार को नए एसपी ने अपनी ज्वाइनिंग दी। डीआर आंचला पूर्व में भी इस जिले में अपनी सेवाएं दे चुके हैं।
गौरतलब है कि बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार का तबादला कुछ दिन पूर्व पुलिस प्रशिक्षण एकेडमी चंदखुरी में हो गया।
उनके तबादले के बाद छत्तीसगढ़ शासन द्वारा यहां नए पुलिस अधीक्षक की कमान डीआर आंचला के हाथों सौंपी गई है। डीआर आंचला इससे पूर्व 10वीं बटालियन सिलफिली में सेनानी के रूप में पदस्थ होकर अपनी सेवाएं दे रहे थे।
वहीं उन्होंने वर्ष 2008 से 2013 तक बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के रूप में भी सेवाएं दी हैं।
उनके लिए यह जिला नया नहीं है वे यहां की भौगोलिक स्थिति से पूरी तरह से वाकिफ हैं। छत्तीसगढ़ शासन के आदेश के परिपालन में शुक्रवार को उन्होंने अपना पद्भार ग्रहण कर लिया है।