
Police out procession of beaten accused
अंबिकापुर. Attack by stick and sword: शहर से लगे ग्राम तकिया में मंगलवार की रात बच्चों की लड़ाई में बड़े आपस में भिड़ गए। इसके बाद आधा दर्जन से अधिक लोगों ने दूसरे पक्ष के घर में घुसकर तोडफ़ोड़, गाली-गलौज करते हुए लाठी, डंडे, तलवार व रॉड से हमला कर दिया। हमले में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं। पीडि़त की रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज कर 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों का शहर में जुलूस निकाला और न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
शहर से लगे ग्राम तकिया निवासी सूरज यादव ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसका चचेरा भाई विक्रम यादव मंगलवार की शाम को मोहल्ले में ही एक दुकान के पास खड़ा था। इस दौरान 2-3 युवकों ने उसके साथ विवाद किया था। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने बीच-बचाव किया।
इसके बाद सभी अपने-अपने घर चले गए। कुछ देर बाद मोहल्ले के ही सतीश यादव 5 से 6 लोगों के साथ विक्रम के घर पहुंचा और गाली-गलौज करते हुए तोडफ़ोड़ करने लगे।
इसी बीच घर से विक्रम का पिता कमलेश्वर यादव बाहर निकला और गाली देने से मना किया तो सभी हॉकी स्टिक से उसकी पिटाई करने लगे।
कमलेश्वर किसी तरह बच कर घर के भीतर घुस गया तो बदमाशों ने घर में घुसकर तोड़-फोड करते हुए लाठी-डंडे, तलवार व चाकू से परिवार के सदस्यों पर हमला कर दिया। हमले में प्रिंस यादव, संतोष यादव, प्रांशु यादव, कमलेश्वर यादव व फैजान खान घायल हो गए।
यह भी पढ़ें: ढाबा कर्मी को लाइनमैन ने 100 रुपए देकर कहा- 50 की शराब पी लेना और 50 रुपए का मालिक के लिए कफन ले लेना, हुई पिटाई
इन आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
सूरज यादव की रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी सतीश यादव, मजहर खान, जिम्मी, आदित्य यादव व चंदर यादव के खिलाफ अपराध दर्ज कर मुख्य आरोपी सतीश यादव उम्र 33 वर्ष व चंदर यादव उम्र 40 वर्ष पिता स्व. मदन यादव को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने इनके खिलाफ धारा 294, 506, 323, 452, 147, 148 व 307 एवं 25, 27 आम्र्स एक्ट के तहत कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।
यह भी पढ़ें: रामलला के दर्शन करने अयोध्या जा रही तीर्थयात्रियों से भरी बस पलटी, मची-चीख पुकार, 15 घायल
पुलिस ने आरोपियों का निकाला जुलूस
कोतवाली पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद घड़ी चौक तक गाड़ी से लाई। इसके बाद आरोपियों का जुलूस निकाल कर घड़ी चौक से न्यायालय तक ले गई।
इस दौरान कोतवाली निरीक्षक राजेश सिंह, उप निरीक्षक अभिषेक दुबे, प्रधान आरक्षक सतीश उपाध्याय, आरक्षक रमन मण्डल, अमित राजवाड़े, शिव राजवाड़े व चंचलेश सोनवानी शामिल रहे।
Published on:
10 Jan 2024 09:26 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
