scriptकांग्रेस विधायक के काफिले पर हमला, MLA ने लगाए गंभीर आरोप, कहा- मुझ पर गोली भी चल सकती थी | Attack on Cong MLA convoy in Chhattisgarh, allegations on TS Singhdeo | Patrika News

कांग्रेस विधायक के काफिले पर हमला, MLA ने लगाए गंभीर आरोप, कहा- मुझ पर गोली भी चल सकती थी

locationअंबिकापुरPublished: Jul 25, 2021 02:51:28 pm

Submitted by:

Ashish Gupta

छत्तीसगढ़ के सामरी विधायक बृहस्पति सिंह के काफिले के सदस्यों के साथ शनिवार की रात सरगुजा राजघराने के एक सदस्य भिड़ गए। विधायक ने इसे स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव के निर्देश पर होना बताया है।

attack_on_congress_mla.jpg

कांग्रेस विधायक के काफिले पर हमला, विधायक ने लगाए गंभीर आरोप, कहा- मुझ पर गोली भी चल सकती थी

अम्बिकापुर. Attack on MLA convoy in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के सामरी विधायक बृहस्पति सिंह के काफिले के सदस्यों के साथ शनिवार की रात सरगुजा राजघराने के एक सदस्य भिड़ गए। विधायक ने इसे स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव (CG Health Minister TS Singhdeo) के निर्देश पर होना बताया है। बृहस्पति सिंह का कहना है कि आरोपी उनके बारे में पूछ रहा था। उन पर गोली भी चल सकती थी।

यह भी पढ़ें

कुंए में गिर गई हथिनी और उसका बच्चा, घंटों मशक्कत के बाद ऐसे बची जान, देखें वीडियो

विधायक का काफिला शनिवार की शाम बलरामपुर से अम्बिकापुर के लिए निकला था। विधायक रात 8 बजे एक कार्यक्रम में शिरकत के लिए निकले थे। उनके काफिले से पीएसओ की टीम की एक गाड़ी पिछड़ गई थी। इस काफिले के साथ ही काका लरंग साय चौक के पास राजघराने के सदस्य बीरभद्र सिंह ने अभद्रता की। विधायक के काफिले के सदस्यों पर भी अभद्रता का आरोप लगाया गया है। विधायक ने कहा यह स्वास्थ्य मंत्री के इशारे पर हुआ है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो