अंबिकापुर

अस्पताल से इलाज कराकर घर जा रहे मरीज की ऑटो पलटने से मौत, पत्नी समेत 3 घायल

Auto accident: मेडिकल कॉलेज अस्पताल से पति का इलाज कराकर ऑटो से घर ले जा रही थी पत्नी, ढलान पर अनियंत्रित होकर पलट गई ऑटो, घायलों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल किया गया रेफर

2 min read
road accident

उदयपुर. Auto Accident: लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अंबिकापुर-बिलासपुर मुख्य मार्ग स्थित ग्राम नवापारा में 8 नवंबर की रात करीब 10 बजे एक ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में ऑटो में सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मृतक की पत्नी समेत 3 लोग घायल हो गए। मृतक मेडिकल कॉलेज अस्पताल से उपचार कराकर ऑटो रिक्शा से परिजनों के साथ घर लौट रहा था। इसी दौरान यह हादसा (Accident) हो गया।


मिली जानकारी के अनुसार प्रेमनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अभयपुर निवासी देवी प्रसाद गोंड का इलाज मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर में चल रहा था। इलाज के बाद मंगलवार की रात को वह अपनी पत्नी तपेश्वरी गोंड़ के साथ ऑटो रिक्शा में सवार होकर घर लौट रहा था। ऑटो विनोद राम चला रहा था।

ऑटो जेसे ही लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम नवापारा पहुंची, इसी दौरान ढलान पर तेज रफ्तार होने के कारण चालक ने नियंत्रण खो दिया और ऑटो पलट गई। हादसे में इलाज कराकर लौट रहे देवी प्रसाद के सिर में गंभीर चोटें आईं। सिर से काफी मात्रा में खून बह जाने के कारण मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

वहीं हादसे में ऑटो चालक व अन्य 2 लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही लखनपुर थाना प्रभारी अलरिक लकड़ा टीम के साथ मौके पर पहुंचे। डायल 112 व एंबुलेंस 108 की मदद से घायलों को उपचार हेतु लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया गया।

यहां डॉक्टर द्वारा घायल तपेश्वरी, टेम्पो चालक विनोद राम सारथी व मनीष पिता स्व. सुखदेव शंकरगढ़ निवासी का इलाज किया गया। मृतक की घायल पत्नी व ऑटो चालक की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने उन्हें मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया।


परिजनों को सौंपा गया शव
इधर लखनपुर पुलिस द्वारा मृतक के परिजनों को मोबाइल से सूचना दी गई। लखनपुर पुलिस के द्वारा रात में ही देवी प्रसाद के शव को लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मरच्यूरी में रखवाया गया। बुधवार की सुबह पुलिस ने पीएम पश्चात शव परिजनों को सौंप दिया।

Published on:
09 Nov 2022 09:33 pm
Also Read
View All

अगली खबर