18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अंबिकापुर

एफएलसी हॉल में ईवीएम का कराया गया पारदर्शी प्रक्रिया से अवगत- देखें वीडियो

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कुन्दन कुमार ने शुक्रवार को कंपोजिट बिल्डिंग में स्थित एफएलसी हॉल में चल रहे ईवीएम मशीनों की एफएलसी यानी प्रथम स्तरीय जांच कार्य का निरीक्षण किया। विदित हो कि 10 जून 2023 से एफएलसी का कार्य सघन निगरानी में शुरू किया गया है जो 27 जून 2023 तक चलना है।

Google source verification

अम्बिकापुर. कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कुन्दन कुमार ने शुक्रवार को कंपोजिट बिल्डिंग में स्थित एफएलसी हॉल में चल रहे ईवीएम मशीनों की एफएलसी यानी प्रथम स्तरीय जांच कार्य का निरीक्षण किया। विदित हो कि 10 जून 2023 से एफएलसी का कार्य सघन निगरानी में शुरू किया गया है जो 27 जून 2023 तक चलना है।

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पारदर्शिता अपनाते हुए मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों की उपस्थिति में प्रथम स्तरीय जांच ईवीएम मशीनों का किया जा रहा है। एफएलसी हॉल में जारी प्रथम स्तरीय जांच (एफएलसी) के दौरान राजनैतिक दलों को ईवीएम, वीवी पैट, कंट्रोल यूनिट और बैलेट यूनिट के संबंध में आवश्यक जानकारी देते हुए की पारदर्शी प्रक्रिया से अवगत कराया गया।

कलेक्टर ने एफएलसी के लिए बेहतर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने भी निर्देशित किया। एफएलसी (फस्र्ट लेवल चौकिंग) का कार्य ईसीआई से भेजे गए इंजीनियर्स की उपस्थिति में किया जा रहा है। एफएलसी कार्यों का अवलोकन राजनीतिक दलों के समक्ष किया गया।

इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी टेकचंद अग्रवाल, निर्वाचन सुपरवाइजर जेएन सोनी, राजनैतिक दलों में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से राकेश गुप्ता, द्वितेंद्र मिश्रा, संतोष, भारतीय जनता पार्टी से करता राम गुप्ता, अनिल सिंह मेजर, आलोक दुबे, अखिलेश सोनी, आम आदमी पार्टी से राजेंद्र बहादुर सिंह और बहुजन समाजवादी पार्टी से रामदास सहित निर्वाचन कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़