6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मैनपाट में बाक्साइट निकालने के बाद छोड़ दिए बड़े-बड़े गड्ढे, बारिश में भरा पानी, मवेशियों की जा रही जान

Bauxite: मवेशियों की मौत से आक्रोशित मैनपाट के लोगों ने गड्ढों को पाटने की रखी मांग, प्रशासन को कई बार करा चुके हैं अवगत

less than 1 minute read
Google source verification
मैनपाट में बाक्साइट निकालने के बाद छोड़ दिए बड़े-बड़े गड्ढे, बारिश में भरा पानी, मवेशियों की जा रही जान

Cattle death in pit

अंबिकापुर. मैनपाट में बाक्साइट निकालने के बाद गड्ढों को ऐसे ही छोड़ दिया गया है, जो बारिश के दिनों में जानलेवा बन गए हैं। इन गड्ढों में गिरकर मवेशियों की जान जा रही है, वहीं ये छोटे बच्चों के लिए भी काफी खतरनाक हैं।

इस लापरवाही को लेकर स्थानीय लोगों में काफी नाराजगी है, वे प्रशासन व जनप्रतिनिधियों को भी इस समस्या से अवगत करा चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई पहल नहीं हुई है।


गौरतलब है कि मैनपाट में बाक्साइट निकाले जाने के बाद गड्ढों को बिना फिलिंग किए ही छोड़ दिया जा रहा है, जिससे हादसे हो रहे हैं। बारिश के दिनों में ये गड्ढे पानी भर जाने के बाद जानलेवा बन जाते हैं, इसकी वजह से आए दिन गड्ढों में गिरकर मवेशियों की जान जा रही है।

अभी कुछ दिन पूर्व नर्मदापुर निवासी जमुना यादव के एक मवेशी की पानी से भरे गड्ढे में गिरने से मौत हो गई। स्थानीय निवासियों का आरोप है कि गड्ढों को ऐसे ही छोड़ देने से हादसे हो रहे हैं।

छोटे बच्चों के लिए भी खतरा बना रहता है, लेकिन प्रशासन द्वारा कोई पहल नहीं की जा रही है। जबकि इस समस्या से जनप्रतिनधियों व प्रशासन को कई बार अवगत कराया जा चुका है।


नियम के अनुसार भरने हैं गड्ढे
नियमत: बाक्साइट निकाले जाने के बाद गड्ढों को भरकर उक्त जमीन को समतल कर देना चाहिए, लेकिन इस गंभीर समस्या की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इस घोर लापरवाही को लेकर स्थानीय निवासियों में काफी नाराजगी है, उन्होंने गड्ढों को पाटे जाने की मांग की है।