
Bear
अंबिकापुर. एक ग्रामीण गुरुवार की सुबह धान की फसल देखने गया था। वहीं पर उसका सामना भालू से हो गया, भालू उसे दौड़ाने (Bear attack) लगा। इस दौरान भाग रहा ग्रामीण रास्ते में गिर गया, सिर में चोट लगने से वह बेहोश हो गया। भालू उसे मरा समझ कर वहां से भाग निकला।
जब परिजन खोजते हुए वहां पहुंचे तो बेहोशी की हालत में देख तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। ग्रामीण की गंभीर हालत को देखते हुए उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सरगुजा जिले के उदयपुर थाना क्षेत्र के ग्राम परगुआ निवासी 70 वर्षीय धन साय गुरुवार की सुबह धान की फसल देखने खेत की ओर गया था। वहां पर उसे खेत में एक भालू (Bear attack on villager) दिखा।
भालू धीरे-धीरे धनसाय के पास आने लगा। इसे देख कर वह दौड़कर भागने लगा, इसी दौरान वह गिरकर सिर में चोट लगने से बेहोश हो गया।
भालू उसे मरा समझ कर वहां से भाग गया। काफी देर बाद भी जब वह घर नहीं पहुंचा तो परिजन उसे खोजते हुए खेत की ओर गए तो वह बेहोश पड़ा था।
परिजन उसे उठाकर घर लाए और इलाज के लिए उदयपुर अस्पताल में भर्ती कराया। यहां चिकित्सकों ने उसकी स्थिति गंभीर देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। यहां उसका इलाज जारी है।
भालुओं का है आतंक
सरगुजा संभाग में हाथी-भालुओं का आतंक (Bears panic) है। पिछले 6 महीने में हाथियों ने जहां 21 लोगों की जान ले ली, वहीं भालुओं ने भी दर्जनभर जानें ली हैं। उदयपुर इलाके में भालू आए दिन लोगों को घायल कर रहे हैं।
सरगुजा जिले में भालू की खबरें पढऩे के लिए क्लिक करें- Bear attack
Published on:
01 Nov 2019 07:19 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
