26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भालू दौड़ाने लगा तो ग्रामीण गिरकर हो गया बेहोश, भालू समझ बैठा कुछ और, जब घरवाले पहुंचे तो…

Bear attack: धान की फसल देखने गए ग्रामीण की खेत में टहल रहे भालू पर पड़ी नजर तो जान बचाने भागने लगा

2 min read
Google source verification
भालू दौड़ाने लगा तो ग्रामीण गिरकर हो गया बेहोश, भालू समझ बैठा कुछ और, जब घरवाले पहुंचे तो...

Bear

अंबिकापुर. एक ग्रामीण गुरुवार की सुबह धान की फसल देखने गया था। वहीं पर उसका सामना भालू से हो गया, भालू उसे दौड़ाने (Bear attack) लगा। इस दौरान भाग रहा ग्रामीण रास्ते में गिर गया, सिर में चोट लगने से वह बेहोश हो गया। भालू उसे मरा समझ कर वहां से भाग निकला।

जब परिजन खोजते हुए वहां पहुंचे तो बेहोशी की हालत में देख तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। ग्रामीण की गंभीर हालत को देखते हुए उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ये भी पढ़ें: शौच कर रहे पति पर 3 भालुओं ने किया हमला तो जान बचाने पेड़ पर चढ़ गई पत्नी, फिर हुआ ये


सरगुजा जिले के उदयपुर थाना क्षेत्र के ग्राम परगुआ निवासी 70 वर्षीय धन साय गुरुवार की सुबह धान की फसल देखने खेत की ओर गया था। वहां पर उसे खेत में एक भालू (Bear attack on villager) दिखा।

भालू धीरे-धीरे धनसाय के पास आने लगा। इसे देख कर वह दौड़कर भागने लगा, इसी दौरान वह गिरकर सिर में चोट लगने से बेहोश हो गया।

भालू उसे मरा समझ कर वहां से भाग गया। काफी देर बाद भी जब वह घर नहीं पहुंचा तो परिजन उसे खोजते हुए खेत की ओर गए तो वह बेहोश पड़ा था।

ये भी पढ़ें : शौच करने खेत में गई भाभी को भालू ने मार डाला, 2 घंटे बाद देवर को भी कर दिया लहूलुहान, फिर...

परिजन उसे उठाकर घर लाए और इलाज के लिए उदयपुर अस्पताल में भर्ती कराया। यहां चिकित्सकों ने उसकी स्थिति गंभीर देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। यहां उसका इलाज जारी है।


भालुओं का है आतंक
सरगुजा संभाग में हाथी-भालुओं का आतंक (Bears panic) है। पिछले 6 महीने में हाथियों ने जहां 21 लोगों की जान ले ली, वहीं भालुओं ने भी दर्जनभर जानें ली हैं। उदयपुर इलाके में भालू आए दिन लोगों को घायल कर रहे हैं।

सरगुजा जिले में भालू की खबरें पढऩे के लिए क्लिक करें- Bear attack

बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग