6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video: बेमेतरा हिंसा: मंत्री अमरजीत बोले- कहां की घटना है, हमको जानकारी ही नहीं, बंद कर बेवजह किया जा रहा परेशान

Bemetara violence: बेमेतरा जिले में दो समुदायों के बीच हुए संघर्ष में एक युवक की कर दी गई है हत्या और खाद्य मंत्री कहते हैं कोई बड़ी घटना तो हुई नहीं है, मंत्री के इस आपत्तिजनक बयान की लोग तरह-तरह से कर रहे चर्चा

2 min read
Google source verification
Bemetara violence

Minister Amarjeet Bhagat said on Bemetara violence

अंबिकापुर. Bemetara violence: बेमेतरा जिले के साजा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम बिरनपुर में दो समुदायों के बीच हुई झड़प में 1 युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई है। इसे लेकर विश्व हिंदू परिषद व अन्य संगठनों द्वारा सोमवार को छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान किया गया था। बंद को लेकर अंबिकापुर शहर सहित लगभग सभी जिलों में बंद का असर देखा गया। बेमेतरा कांड को लेकर प्रदेश के खाद्य मंत्री का अलग ही बयान सामने आया है। उनका कहना है कि कोई बड़ी घटना नहीं हुई है, कहां की घटना है यह हमको पता नहीं है। जहां की घटना है वहां बंद करिए,प्रदर्शन करिए। बंद कर लोगों को बेवजह परेशान किया जा रहा है। बेमेतरा कांड को लेकर मंत्री के इस आपत्तिजनक बयान पर लोग तरह-तरह से चर्चा कर रहे हैं।


गौरतलब है कि बेमेतरा जिले में दो समुदायों में हुई हिंसा को लेकर विहिप व अन्य हिंदू संगठनों द्वारा छत्तीसगढ़ बंद के मद्देनजर अविभाजित सरगुजा जिले में भी सोमवार को बंद का असर देखा गया। अंबिकापुर में भी व्यापारियों ने दुकानें बंद रखी थीं। इस दौरान पुलिस द्वारा शहर के चौक-चौराहों पर चाक-चौबंद व्यवस्था रखी गई।

ऐसे में कहीं से कोई अनहोनी की खबर नहीं आई। इधर खाद्य मंत्री से जब बंद के संबंध में सवाल पूछे गए तो उन्होंने बेमेतरा में हुई हत्या के संबंध में जानकारी से भी इनकार कर दिया। उनके अनुसार किसी युवक की हत्या कोई बड़ी घटना नहीं है।

यह भी पढ़ें: Video: दैनिक वेतनभोगियों से टीएस बोले- हम खुद ही किनारे, सीएम तक आपकी बात रख सकता हूं, इससे ज्यादा मेरी हैसियत नहीं


खाद्य मंत्री ने ये कहा
खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि ‘छत्तीसगढ़ बंद बेवजह लोगों को परेशान करने वाला है, क्योंकि कहां की घटना है, जहां की है वहां बंद करिए, वहां पर प्रदर्शन करिए।

बंद के माध्यम से पूरे प्रदेश के सभी नागरिकों, व्यापारियों के बीच अव्यवस्था फैलाने की कोशिश करते है, यह ठीक नहीं है। कहां की घटना है हमको जानकारी नहीं है।

कुछ ऐसा बड़ी घटना होती और उस पर कार्रवाई नहीं होती तो प्रतिकार स्वरूप विरोध करते। कुछ भी हुआ रोज बंद, बाजार बंद उचित नहीं है। लोग बहुत मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। आज महंगाई और जीएसटी की मार है। ऐसे में बाजार बंद करा देंगे तो परेशानी होगी।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग