31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Big fraud: ब्याज का झांसा देकर निकलवाया 6.43 लाख का लोन, किश्त पटाना किया बंद तो महिलाओं ने सिखाया अच्छा सबक

Big fraud: लोन निकलवाकर फर्जीवाड़ा करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल, कुछ महीने तक पटाया था किश्त लेकिन फिर करने लगा गड़बड़ी

less than 1 minute read
Google source verification
Big fraud

Fraud accused arrested

अंबिकापुर. एक व्यक्ति फर्जी तरीके से महिला स्वयं सहायता समूह से 6 लाख 43 हजार रुपए लोन निकलवा लिया था। इसके बाद लोन का किश्त भी नहीं पटा रहा था। परेशान महिलाओं ने मामले की रिपोर्ट लुण्ड्रा थाने में दर्ज कराई थी। रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी (Big fraud) को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

अन्नपूर्णा फाईनेस प्राइवेट लिमिटेड स्वयं सहायता समूह के सदस्य आरती एवं अन्य महिलाओं को लोन की राशि पर ब्याज देने का झांसा देकर सरगुजा जिले के दरिमा निवासी संतोष उर्फ राजू सोनी ने 6 लाख 43 हजार रुपए का लोन निकलवाया था। कुछ दिनों तक तो उसने लोन का किश्त पटाया, लेकिन बाद में किश्त पटाना बंद कर दिया था।

इससे महिलाएं परेशान हो गईं और उन्होंने संतोष उर्फ राजू सोनी को सबक सिखाने की ठान ली। फिर समहू की महिलाओं ने मामले की रिपोर्ट लुण्ड्रा थाने में दर्ज कराई थी। मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना कर रही थी।

यह भी पढ़ें: Elephants killed 2 child: Video: 11 हाथियों ने मासूम भाई-बहन को कुचलकर मार डाला, 2 बच्चों को लेकर भागे माता-पिता, तीसरे ने छिपकर बचाई जान

Big fraud: पुलिस ने आरोपी को भेजा जेल

विवेचना के क्रम में पुलिस ने आरोपी संतोष उर्फ राजू सोनी 45 साल को गिरफ्तार कर धारा 420 के तहत कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। कार्रवाई में थाना प्रभारी लुन्ड्रा उप निरीक्षक शिशिरकान्त सिंह, उप निरीक्षक नवल किशोर दुबे, प्रधान आरक्षक नामूल राम व आरक्षक दीपक पाण्डेय शामिल रहे।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग