
सरगुजा लोक सभा सीट से भाजपा की उम्मीदवार रेणुका सिंह हुई विजयी
छत्तीसगढ़ की सरगुजा सीट पर भाजपा की रेणुका सिंह ने चुनाव जीत लिया है।उन्होने कांग्रेस के उम्मीदवार को एक लाख 57 हजार 873 मतों से शिकस्त देकर सीट बरकरार रखा।
भाजपा की रेणुका सिंह को 663711 मत हासिल हुए जबकि कांग्रेस के खेलसाय सिंह को 505838 मत हासिल हुए।गोडवाना गणतंत्र पार्टी के शा देवी पोवा ने 24269 मत हासिल कर तीसरे तथा बहुजन समाज पार्टी की माया भगत 8344 मत हासिल कर चौथे स्थान पर रही।
रेणुका सिंह ने कुल 263461 वोट मिले जबकि खेल साय सिंह को 204938 वोट मिले और 27551 वोट नोटा के पक्ष में पड़े। फिलहाल भाजपा 11 में से 10 सीटों पर बढ़त बनाये हुए हैं ।
77.29 फीसदी हुई थी वोटिंग
सरगुजा लोकसभा सीट पर तीसरे चरण में 23 अप्रैल को वोटिंग हुई थी । यहां पर कुल 77.29 प्रतिशत मतदान रिकॉर्ड किया गया था । चुनाव आयोग के मुताबिक इस संसदीय क्षेत्र में कुल 1653822 वोटर हैं ।
ये उम्मीदवार आजमा रहे थे किस्मत
इस बार सरगुजा लोकसभा सीट से 10 प्रत्याशी मैदान में हैं । यहां से भारतीय जनता पार्टी (Bhartiy Janta Party) ने रेणुका सिंह सरुता, कांग्रेस ने खेल साई सिंह, बहुजन समाज पार्टी ने माया भगत, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने आशा देवी पोया, अंबेडकराइट पार्टी ऑफ इंडिया ने गुमन सिंह पोया, राष्ट्रीय जनसभा पार्टी ने चंद्रदीप सिंह कोरचो, बहुजन मुक्त पार्टी ने पवन कुमार नाग, शिवसेना ने मोहन सिंह टेकाम और शोषित समाज दल ने रामनाथ चेरवा को चुनाव मैदान में उतारा था ।
Updated on:
24 May 2019 12:13 am
Published on:
23 May 2019 04:30 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
