
बतौली. अंबिकापुर-रायगढ़ नेशनल हाइवे पर बतौली से लगे शांतिपारा पुलिया के पास शुक्रवार की शाम कार व टाटा मैजिक वाहन में आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसे में टाटा मैजिक वाहन सवार 2 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार सवार 2 लोग समेत 3 घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों व मृतकों के शवों को शांतिपारा अस्पताल पहुंचाया।
जशपुर जिले के पत्थलगांव से शुक्रवार की शाम एक टाटा मैजिक वाहन अंबिकापुर आ रहा था। वाहन में प्रकाश पिता जग्गू, कुसुम तांडे व एक अन्य सवार थे। वे शाम 6 बजे रायगढ़-अंबिकापुर नेशनल हाइवे पर बतौली से लगे शांतिपारा पुलिया के पास पहुंचे ही थे कि सामने से तेज रफ्तार में आ रही विटारा ब्रेजा कार से उनकी जबरदस्त भिड़ंत हो गई।
कार में सीतापुर निवासी उमाकांत शर्मा व जयेश्वर सिंह सवार थे। दोनों अंबिकापुर से सीतापुर लौट रहे थे। हादसे में टाटा मैजिक में सवार युवक प्रकाश व एक अन्य की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कुसुम तांडे व कार सवार उमाकांत व जयेश्वर घायल हो गए।
हादसे की सूचना मिलते ही बतौली पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों व मृतकों को शांतिपारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। यहां घायलों का इलाज जारी है।
Updated on:
10 May 2024 08:37 pm
Published on:
10 May 2024 08:15 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
