6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नेशनल हाइवे पर अज्ञात कार ने बाइक सवार 2 दोस्तों को मारी टक्कर, दोनों की दर्दनाक मौत

Car accident: देर रात बाइक से लौटने के दौरान अज्ञात कार ने मारी टक्कर, एक युवक की मौके पर ही हो गई मौत, जबकि दूसरे ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही तोड़ दिया दम, गांव में पसरा मातम

2 min read
Google source verification
road_accident.jpg

अंबिकापुर. Car accident: सीतापर थाना क्षेत्र के ग्राम बालमपुर स्थित एनएच-43 मुख्य मार्ग पर शनिवार की देर रात तेज रफ्तार अज्ञात कार ने बाइक सवार 2 युवकों को टक्कर मार दी। दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे को सीतापुर अस्पताल में चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस ने पीएम पश्चात रविवार को दोनों युवकों का शव उनके परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।


सरगुजा जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम तेलईधार निवासी उदय दास पिता सुन्दर दास उम्र 24 वर्ष व विशाल दास पिता सत्यनारायण दास उम्र 25 वर्ष दोनों दोस्त थे। दोनों शनिवार को बाइक से किसी काम से ग्राम मंगारी स्थित बस स्टैंड गए थे। दोनों रात को यहां से वापस लौट रहे थे।

इसी बीच देर रात को एनएच-43 पर ग्राम बालमपुर के पास सीतापुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार अज्ञात कार ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों हवा में उछलते हुए सडक़ पर सिर के बल जा गिरे।

हादसे में उदय दास की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि विशाल दास को गंभीर चोट आई थी। वहां से गुजर रहे लोगों की सूचना पर सीतापुर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायल युवक विशाल को इलाज के लिए सीतापुर अस्पताल भिजवाया। यहां जांच पश्चात चिकित्सकों ने उसे भी मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें: Video: हाईकोर्ट के सख्त आदेश के बाद पुलिस बल लेकर पहुंचा प्रशासन, पक्षकार को स्टेट हाइवे से लगी 1.67 हेक्टेयर जमीन पर दिलाया कब्जा


परिजनों में पसरा मातम
पुलिस ने पीएम पश्चात रविवार को दोनों युवकों का शव उनके परिजन को सौंप दिया। मामले में पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ धारा 304 ए के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। इधर गमगीन माहौल में दोनों युवकों का अंतिम संस्कार किया गया। युवकों की मौत से उनके परिजनों व गांव में मातम पसरा हुआ है।