10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्टेट हाइवे पर पेड़ से जा टकराई तेज रफ्तार कार, 2 दोस्तों की मौत, शव निकलवाने मंगानी पड़ी जेसीबी

Car accident: अंबिकापुर-बनारस मार्ग पर हुआ हादसा, पुलिस ने जेसीबी की मदद से निकलवाया कार में फंसे दोनों युवकों का शव, परिजनों में पसरा मातम

2 min read
Google source verification
Car accident

Car accident, police reached on the spot with JCB

अंबिकापुर. Car accident: अंबिकापुर-बनारस स्टेट हाइवे पर प्रतापपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गोंदा व दुरती के बीच मोड़ पर शुक्रवार की दोपहर तेज रफ्तार एक कार अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे स्थित पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के जहां परखच्चे उड़ गए वहीं उसमें सवार 2 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों दोस्त थे। सूचना पर पहुंची प्रतापपुर पुलिस ने जेसीबी की मदद से वाहन में फंसे दोनों युवकों का शव बाहर निकलवाकर अस्पताल भिजवाया। दोनों युवक एक ही गांव के थे। हादसे में दोनों युवकों की मौत की खबर जैसे ही उनके परिजनों को हुई, उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया।


सूरजपुर जिले के प्रतापपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गोंदा निवासी फुलेश्वर राजवाड़े उम्र 21 वर्ष व रामकुमार रजक उम्र 18 वर्ष दोस्त थे। दोनों शुक्रवार को कार से जरही गए थे। वहां से काम निपटाकर दोनों घर लौट रहे थे।

दोपहर करीब 12.30 बजे अंबिकापुर-बनारस मार्ग पर स्थित ग्राम गोंदा व दुरती के बीच बांस बाड़ी मोड़ के पास कार अनियंत्रित हो गई और सडक़ किनारे पेड़ से जा टकराई।

हादसा इतना जबरदस्त था कि वाहन के परखच्चे उड़ गए और दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं युवकों का शव वाहन में फंस गया। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी प्रतापपुर पुलिस को दी।

यह भी पढ़ें: पिकअप चालक ने बरपाया कहर: 4 बाइक को लिया चपेट में, गणेश विसर्जन से लौट रहे छात्र की मौत, 7 घायल


जेसीबी की मदद से निकाले गए शव
भीषण सडक़ हादसे में कार में फंसे शवों को प्रतापपुर पुलिस ने जेसीबी की मदद से बाहर निकलवाया। पुलिस ने शवों को पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया।

दुर्घटना का कारण तेज रफ्तार बनाया जा रहा है। कार की गति तेज होने के कारण सडक़ पर बने गड्ढे में पडक़र कार अनियंत्रित हो गई और पेड़ से टकरा गई।