8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दुर्गा मंदिर के सामने चबुतरे पर बैठकर पति को देख रही थी महिला, अचानक आई कार ने रौंदा, मौत

Car Accident: मॉर्निंग वॉक (Morning Walk) पर निकले थे पति-पत्नी, शहर के दुर्गा मंदिर (Durga temple) के सामने बने चबुतरे पर बैठी थी महिला जबकि दुर्गा मंदिर का गेट खुला या नहीं देखने गया था पति

2 min read
Google source verification
Woman death in car accident

Car Accident

अंबिकापुर. एक महिला के लिए तेज रफ्तार कार उस समय काल बन कर पहुंच गई, जब महिला बुधवार की सुबह पति के साथ मॉर्निंग वाक कर दुर्गा मंदिर के पास स्थित पीपल पेड़ के चबुतरे पर बैठी थी। पति मंदिर का पट खुला है कि नहीं यह देखने गया था। पत्नी पति को देख भी रही थी।

इसी बीच मिशन चौक की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार के चालक को झपकी आ गई और कार सीधा चबुतरे पर चढ़ गई (Car Accident)। इससे महिला पहिए के नीचे आकर गंभीर रूप से घायल हो गई।

उसे तत्काल इलाज के लिए मिशन अस्पताल (Mission Hospital) ले जाया गया। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना बुधवार की अलसुबह 4.30 बजे की है।

Read More: कार में सवार होकर गंगरैल बांध घूमने जा रहे थे 6 दोस्त, टैंकर से भिड़ंत में सभी की हो गई दर्दनाक मौत, 6 परिवारों में मातम


शहर के मिशन चौक निवासी सोना प्रजापति पति हरी राम प्रजापति 65 वर्ष प्रति दिन की तरह अलसुबह 4 बजे पति के साथ मॉर्निंक वॉक पर बुधवार की सुबह निकली थी। मॉर्निंक वाक करने के बाद पति-पत्नी दोनों गांधी चौक स्थित दुर्गा मंदिर के सामने पीपल पेड़ पर बने चबुतरे पर बैठे थे।

इस दौरान पति मां के दर्शन करने के लिए मंदिर खुला है कि नहीं देखने चला गया। इसी बीच बलरामपुर की ओर से तेज रफ्तार इनोवा कार क्रमांक जीजे 03 एफके 3132 के चालक को झपकी आ गई और कार को सीधे चबुतरे पर चढ़ाते हुए पीपल पेड़ में टक्कर मार दी। इससे महिला कार की चपेट में आ गई और गंभीर रूप से घायल हो गई।

पति दौड़ता हुआ आया और स्थानीय लोगों की मदद से उसे इलाज के लिए मिशन अस्पताल ले गया। यहां जांच के दौरान चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Read More: दर्दनाक हादसा: रात में घर लौट रहे 4 दोस्तों की तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई, 3 की मौत, 1 की हालत नाजुक


पुलिस ने कार किया जब्त
सूचना पर कोतवाली पुलिस (Kotwali Police)मौके पर पहुुंची और कार को जब्त कर लिया है। बताया जा रहा है कि कार सवार लोग रांची से बिश्रामपुर जा रहे थे। चालक थका हुआ था इस कारण सुबह-सुबह उसे झपकी आ गई थी। इससे दुर्घटना हो गई।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग