7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Car-bike accident: इनोवा की टक्कर से बाइक सवार किशोर की ट्रक से कुचलकर मौत, दोस्त घायल, बाइक जलकर हुई खाक

Car-bike accident: नेशनल हाइवे पर हुआ हादसा, पंच प्रत्याशी की जीत के बाद मंदिर में पूजा कर इनोवा कार से लौटने के दौरान बाइक सवार किशोरों को मारी टक्कर

2 min read
Google source verification
Car-bike accident: इनोवा की टक्कर से बाइक सवार किशोर की ट्रक से कुचलकर मौत, दोस्त घायल, बाइक जलकर हुई खाक

Car-bike accident

बतौली. सरगुजा जिले के बतौली में एनएच 43 पर मंगलवार की देर शाम तेज रफ्तार इनोवा ने बाइक सवार 2 किशोरों को टक्कर मार दी। टक्कर (Car-bike accident) से एक किशोर उछलकर वहां से गुजर रहे ट्रक के पहिए के नीचे आ गया। इससे कुचल जाने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल हो गया। हादसे में बाइक में आग लग जाने से वह जलकर खाक हो गई, जबकि एयरबैग खुल जाने से इनोवा सवार लोग बच गए।

जशपुर जिले के बगीचा क्षेत्र के लोग अपने परिचित के पंच चुनाव में जीत हासिल होने पर इनोवा वाहन से लमगांव स्थित मंदिर आए थे। यहां से पूजा करने के बाद देर शाम को वापस लौट रहे थे। इसी दौरान एनएच 43 पर बतौली में होंडा शो रूम के पास इनोवा चालक ने बाइक सवार ग्राम गहिला निवासी 2 किशोरों को टक्कर (Car-bike accident) मार दी।

टक्कर इतनी तेज थी कि एक किशोर उछलकर गिरा और वहां से गुजर रहे ट्रक (Car-bike accident) के पहिए के नीचे आ गया। हादसे में कुचलकर उसकी मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया।

यह भी पढ़ें: Girl’s fight video: 2 युवतियों के बीच बाल पकडक़र मारपीट, प्रेमी से बात करने को लेकर भिड़ीं, वीडियो वायरल

Car-bike accident: बाइक खाक, इनोवा को खुला एयरबैग

टक्कर के बाद बाइक में आग लग गई। इधर एयरबैग खुल जाने से इनोवा (Car-bike accident) सवार लोगों की जान बच गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक बाइक जलकर खाक हो चुकी थी।

पुलिस ने घायल किशोर को शांतिपारा अस्पताल भेजा, यहां उसका इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि मृतक व घायल ग्राम गहिला के निवासी हैं। बुधवार को पीएम पश्चात शव परिजन को सौंप दिया गया।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग