
Accidental car
सीतापुर। अंबिकापुर-रायगढ़ नेशनल हाइवे क्रमांक 43 पर सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम सोनतराई में शनिवार की दोपहर एसयूवी और बाइक में भिड़ंत (Car-bike accident) हो गई। हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौके पर मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। यहां उसका उपचार जारी है। हादसा बाइक सवारों द्वारा ओवरटेक करने के दौरान हुआ। हादसे के बाद कार चालक फरार हो गया।
सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम देवगढ़ पंडरीपानी निवासी शैलेश यादव रोहित के साथ बाइक क्रमांक सीजी 15 सीडी 6242 से अपना मोबाइल बनवाने सीतापुर आया था। यहां से दोनों घर (Car-bike accident) लौट रहे थे।
इसी बीच दोपहर लगभग डेढ़ बजे ग्राम सोनतराई में आगे जा रहे वाहन से ओवरटेक के चक्कर मे सामने से आ रहे एसयूवी वाहन क्रमांक सीजी 16 सीएस 0172 से टकरा (Car-bike accident) गए। इस भिड़ंत में बाइक चला रहे शैलेश यादव पिता टलूराम यादव उम्र 32 वर्ष निवासी पंडरीपानी देवगढ़ की सिर में गंभीर चोट लगने की वजह से मौके पर मौत हो गई।
वहीं बाइक सवार दूसरा युवक रोहित यादव उर्फ टकलू पिता महेंद्र यादव उम्र 30 वर्ष निवासी पंडरीपानी देवगढ़ गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक (Car-bike accident) को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। यहां चिकित्सक की देखरेख में घायल युवक का उपचार जारी है।
इधर सडक़ हादसे (Car-bike accident) के बाद एसयूवी का चालक फरार हो गया। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम करते हुए युवक का शव पीएम के बाद घरवालों को सौप दिया है। वहीं एसयूवी कार समेत बाइक को जब्त कर थाने ले आई है।
Published on:
17 May 2025 07:24 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
