6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Car-bike accident: एसयूवी और बाइक में जबरदस्त भिड़ंत, 1 युवक की मौत, दूसरा गंभीर, ओवरटेक के चक्कर में हादसा

Car-bike accident: अंबिकापुर-रायगढ़ नेशनल हाइवे पर सीतापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत हुआ हादसा, टक्कर मारने के बाद कार चालक वाहन छोडक़र फरार

2 min read
Google source verification
Car-bike accident: एसयूवी और बाइक में जबरदस्त भिड़ंत, 1 युवक की मौत, दूसरा गंभीर, ओवरटेक के चक्कर में हादसा

Accidental car

सीतापुर। अंबिकापुर-रायगढ़ नेशनल हाइवे क्रमांक 43 पर सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम सोनतराई में शनिवार की दोपहर एसयूवी और बाइक में भिड़ंत (Car-bike accident) हो गई। हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौके पर मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। यहां उसका उपचार जारी है। हादसा बाइक सवारों द्वारा ओवरटेक करने के दौरान हुआ। हादसे के बाद कार चालक फरार हो गया।

सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम देवगढ़ पंडरीपानी निवासी शैलेश यादव रोहित के साथ बाइक क्रमांक सीजी 15 सीडी 6242 से अपना मोबाइल बनवाने सीतापुर आया था। यहां से दोनों घर (Car-bike accident) लौट रहे थे।

इसी बीच दोपहर लगभग डेढ़ बजे ग्राम सोनतराई में आगे जा रहे वाहन से ओवरटेक के चक्कर मे सामने से आ रहे एसयूवी वाहन क्रमांक सीजी 16 सीएस 0172 से टकरा (Car-bike accident) गए। इस भिड़ंत में बाइक चला रहे शैलेश यादव पिता टलूराम यादव उम्र 32 वर्ष निवासी पंडरीपानी देवगढ़ की सिर में गंभीर चोट लगने की वजह से मौके पर मौत हो गई।

वहीं बाइक सवार दूसरा युवक रोहित यादव उर्फ टकलू पिता महेंद्र यादव उम्र 30 वर्ष निवासी पंडरीपानी देवगढ़ गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक (Car-bike accident) को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। यहां चिकित्सक की देखरेख में घायल युवक का उपचार जारी है।

ये भी पढ़ें: Railway news: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! अंबिकापुर-दुर्ग-अंबिकापुर-शहडोल ट्रेन में अब मिलेगी ये अतिरिक्त सुविधा

Car-bike accident: कार चालक फरार

इधर सडक़ हादसे (Car-bike accident) के बाद एसयूवी का चालक फरार हो गया। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम करते हुए युवक का शव पीएम के बाद घरवालों को सौप दिया है। वहीं एसयूवी कार समेत बाइक को जब्त कर थाने ले आई है।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग