
अंबिकापुर. Big fraud: ऑनलाइन डिलीवरी करने वाली कंपनी के एक कर्मचारी ने 11 लाख 65 हजार ९४६ रुपए गबन कर लिए थे। इस मामले में पुलिस ने फरार आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। दरअसल आरोपी टीम लीडर था और रुपयों का हिसाब रखने के साथ ही उसे बैंक में भी जमा करता था। इसी बीच उसकी नीयत खराब हो गई और रुपए गबन कर लिए थे।
शहर के संजय पार्क के पास एक ऑनलाइन डिलीवरी कंपनी (Cash on delivery) की शाखा स्थित है। इसमें टीम लीडर के रूप में अमरनाथ साहू कार्यरत था। उसका काम कैश ऑन डिलीवरी के रुपयों का हिसाब रखने के साथ ही कंपनी के खाते में जमा करवाना था।
वह 10 दिसंबर 2023 को कैश ऑन डिलीवरी के 11 लाख 65 हजार 946 रुपए कंपनी के खाते में जमा कराने गया था। लेकिन उसने ये रुपए जमा नहीं कराए।
मामले की रिपोर्ट कंपनी के सिक्योरिटी मैनेजर दुर्ग जिला निवासी शशिभूति ने अंबिकापुर कोतवाली में दर्ज कराई गई थी। इस मामले में पुलिस आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर उसकी तलाश कर रही थी।
आरोपी बार-बार बदल रहा था ठिकाना
इधर गबन का आरोपी बार-बार अपना ठिकाना बदल रहा था। वह नेपाल, बनारस, प्रयागराज, भिलाई सहित अन्य स्थानों पर रह रहा था। बार-बार स्थान बदलने के कारण पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर पा रही थी। इसी बीच पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी किसी काम से अंबिकापुर आने वाला है।
इसके बाद पुलिस ने 2 अपै्रल को मिशन चौक के पास से उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 30 हजार रुपए नकद बरामद किए। पुलिस ने आरोपी को धारा 406, 408 के तहत कार्रवाई कर जेल भेज दिया है।
Published on:
02 Apr 2024 08:47 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
