
Police arrested young man who was set fire in bike
अंबिकापुर. Crdime news: रघुनाथपुर चौकी अंतर्गत एक युवक सोमवार की रात घरेलू मैटर पर अपने पिता के साथ विवाद कर रहा था। इस दौरान गुस्से में आकर टांगी से पिता के घर के दरवाजे पर पहले कुल्हाड़ी से प्रहार किया और पिता को मारने दौड़ाने लगा। पिता तो वहां से भाग निकला, लेकिन बेटे ने उसकी बाइक में आग लगा दी। इससे बाइक जलकर खाक हो गई। पिता की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी बेटा को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया है।
सरगुजा जिले के लुंड्रा विकासखंड के रघुनाथपुर चौकी अंतर्गत ग्राम दर्रीडीह निवासी समीर साय एक्का अपने पिता कमल साय से अलग रहता है। 1 अपै्रल की रात को घरेलू बात को लेकर समीर अपने पिता के साथ विवाद कर रहा था।
इस दौरान गुस्से में समीर ने पिता के घर के दरवाजे को टांगी से ताबड़तोड़ प्रहार कर तहस-नहस कर दिया। इसके बाद वह पिता को मारने के लिए कुल्हाड़ी लेकर दौड़ाने लगा। यह देख पिता ने भागकर अपनी जान बचाई।
इसके बाद भी उसका गुस्सा शांत नहीं हुआ तो उसने पिता की बाइक क्रमांक सीजी 15 डीडब्ल्यू 2814 को आग के हवाले कर दिया। आग सेे बाइक पूरी तरह जलकर खाक हो गई।
पिता की रिपोर्ट पर पुलिस ने बेटे को भेजा जेल
पिता ने मामले की रिपोर्ट रघुनाथपुर चौकी में दर्ज कराई थी। पिता की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर धारा 294, 506, 427, 436 के तहत कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
Published on:
02 Apr 2024 07:52 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
