
DEO office Ambikapur
अंबिकापुर. Suspend: लुंड्रा विकासखंड अंतर्गत प्राइमरी स्कूल का प्रधानपाठक 1 अप्रैल को बच्चों की वार्षिक परीक्षा लेने की जगह घर पर आराम फरमा रहा था। इस दौरान स्कूल में निरीक्षण करने पहुंचे जनशिक्षक से उसने फोन पर ही गाली-गलौज शुरु कर दी। इसके बाद वह स्कूल पहुंचा और निरीक्षण प्रतिवेदन फाड़ दिया। इस मामले में डीईओ अशोक कुमार सिन्हा ने प्रधानपाठक को निलंबित कर दिया है।
सरगुजा जिले के लुुंड्रा विकासखंड अंतर्गत संकुल केंद्र उरदरा के जनशिक्षक 1 अप्रैल को प्राइमरी स्कूल बगीचापारा के आकस्मिक निरीक्षण पर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने पाया कि प्रधानपाठक ललकू राम बिना किसी पूर्व सूचना के स्कूल से नदारद है, जबकि स्कूल में वार्षिक परीक्षा थी।
वार्षिक परीक्षा भी नहीं ली जा रही थी। इसके बाद उन्होंने मोबाइल पर प्रधानपाठक से संपर्क किया तो प्रधानपाठक ने अपशब्दों का प्रयोग किया। इधर जनशिक्षक द्वारा वार्षिक परीक्षा ली जा रही थी। इसी बीच प्रधानपाठक स्कूल में पहुंचा और जनशिक्षक से हाथ से निरीक्षण प्रतिवेदन छीनकर फाड़ दिया।
डीईओ ने किया निलंबित
प्रधानपाठक द्वारा की गई बदसलूकी की शिकायत जनशिक्षक ने लुंड्रा बीईओ से की। बीईओ के प्रतिवेदन के आधार पर प्रथमदृष्ट्या अनुशासनहीनता, घोर लापरवाही व उदासीनता पाए जाने पर डीईओ ने प्रधानपाठक ललकू राम को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
Updated on:
03 Apr 2024 07:50 am
Published on:
02 Apr 2024 05:06 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
