28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Cattle smuggler arrested: पिकअप में मवेशियों भरकर झारखंड के बूचडख़ाना ले जा रहा तस्कर हो गया था फरार, 15 महीने बाद गिरफ्तार

Cattle smuggler arrested: मवेशियों की तस्करी की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी तो आरोपी मवेशी लोड पिकअप वाहन छोडक़र मौके से हो गया था फरार, पुलिस कर रही थी खोजबीन

less than 1 minute read
Google source verification
Cattle smuggler arrested

Cattle smuggler arrested (Photo- Patrika)

अंबिकापुर. पिकअप वाहन में कू्ररतापूर्वक पशुओं की तस्करी के मामले में फरार आरोपी को लखनपुर पुलिस ने 15 महीने बाद गिरफ्तार (Cattle smuggler arrested) किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। आरोपी द्वारा पिकअप में 8 नग मवेशियों को भरकर झारखंड के बूचडख़ाना ले जाया जा रहा था। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी वाहन छोडक़र फरार हो गया था। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी।

19 सितंबर 2024 को ग्राम पंचायत कोरजा के तात्कालीन सरपंच सुखसाय पोर्ते ने लखनपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। सरपंच ने बताया था कि ग्राम कोरजा के सेग्रीकेशन शेड कचरा गोदाम कैम्पस से एक पिकअप वाहन में मवेशियों को ठूंस-ठूंसकर लोड कर बुचडख़ाना झारखण्ड (Cattle smuggler arrested) ले जाया जा रहा है।

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को देखकर वाहन चालक वाहन को मौके पर छोडक़र फरार हो गया। कुल 8 नग मवेशी को क्रूरता पूर्वक पिकअप में लोड किया गया था। वहीं कुछ दूर पर 13 नग मवेशी और मिले थे, जिसे दूसरे पिकअप से ले जाने वाले थे। पुलिस ने कुल 21 नग मवेशी (Cattle smuggler arrested) व पिकअप वाहन को जब्त कर आरोपी की तलाश कर रही थी।

Cattle smuggler arrested: आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल

विवेचना के दौरान पुलिस ने उक्त पिकअप नंबर जेएच 01 ईएफ 1923 की जांच कराई तो पता चला कि उक्त वाहन रांची झारखंड के मो. फिरोज, पिता मो. शमीम अंसारी, (Cattle smuggler arrested) निवासी फुटकल टोली, सिमलिया, थाना रातू, जिला रांची के नाम पंजीबद्ध है। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा छत्तीसगढ़ राज्य कृषि पशु परीक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4,6,10, व पशु कू्ररता निवारण अधिनियम की धारा 11 (घ) के तहत कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।