6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG ACB Raid: Breaking News: एसीबी ने जूनियर पासपोर्ट असिस्टेंट ऑफिसर को रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार, See Video…

CG ACB Raid: पासपोर्ट वेरिफिकेशन के नाम पर हर व्यक्ति से ले रहा था 5-5 हजार रुपए, शिकायत पर योजना बनाकर एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने की कार्रवाई

2 min read
Google source verification
CG ACB raid

अंबिकापुर. CG ACB raid: एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने गुरुवार की दोपहर पोस्ट ऑफिसर में छापा मारकर जूनियर पासपोर्ट असिस्टेंट ऑफिसर को 8 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। वह पासपोर्ट वेरिफिकेशन के नाम पर लोगों से 5-5 हजार रुपए की मांग कर रहा था। इसकी शिकायत 4-5 युवकों ने एसीबी से की थी। इसके बाद प्लान बनाकर एसीबी की टीम ने कार्रवाई की। पिछले 10 दिन के भीतर एसीबी की यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है।


बलरामपुर जिले के रामचंद्रपुर ब्लॉक अंतर्गत ग्राम दोलंगी निवासी इसरार अंसारी नामक युवक को अपना पासपोर्ट वेरिफिकेशन कराना था। इसके लिए वह अंबिकापुर के पोस्ट ऑफिसर परिसर में स्थित पासपोर्ट ऑफिस में 1 महीने पहले पहुंचा था।

लेकिन वहां पदस्थ जूनियर पासपोर्ट असिस्टेंट ऑफिसर संकट मोचन राय द्वारा उसे कोई न कोई त्रुटी बताकर घूमा रहा था। करीब 1 महीने तक उसने उसे घुमाया। उसने पासपोर्ट का वेरिफिकेशन करने उससे 5 हजार रुपए की मांग की।

वह अन्य आवेदनकर्ताओं से भी 5-5 हजार रुपए की मांग कर रहा था। करीब 1 महीने तक वह उन्हें चक्कर कटवाता रहा। इसकी शिकायत पीडि़त इसरार अंसारी समेत 4 अन्य लोगों ने एसीबी की टीम से की थी।

रंगे हाथों किया गिरफ्तार

शिकायत के बाद एसीबी की टीम ने जूनियर पासपोर्ट असिस्टेंट ऑफिसर को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार करने की योजना बनाई। इसी के तहत गुरुवार की दोपहर करीब 1 बजे टीम अंबिकापुर के मुख्य डाकघर परिसर में पीछे स्थित पासपोर्ट शाखा पहुंची। इस दौरान उन्होंने शिकायतकर्ता इसरार अंसारी को केमिकल लगे रुपए देकर भेजा।

जैसे ही जूनियर पासपोर्ट असिस्टेंट ऑफिसर संकट मोचन राय ने रिश्वत के 8 हजार रुपए लिए, वहां पहले से मौजूद एसीबी की टीम ने उसे रंगे हाथों धरदबोचा। आगे की कार्रवाई के लिए टीम उसे अपने साथ ले गई है।

10 दिन के भीतर दूसरी कार्रवाई

एसीबी की पिछले 10 दिन के भीतर रंगे हाथों रिश्वत लेते गिरफ्तार करने की दूसरी कार्रवाई है। इससे पूर्व टीम ने अंबिकापुर के नगर एवं ग्रामीण निवेश कार्यालय में पदस्थ सहायक संचालक व मानचित्रकार को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया था।