8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG crime: शिक्षिका के घर दिनदहाड़े चोरों का धावा, दरवाजा तोडक़र नकद समेत 10.30 लाख के जेवर किए पार

CG crime: एसईसएल भटगांव माइनस के क्वार्टर में चोरों ने बोला धावा, स्कूल गई थी शिक्षिका, जबकि पति गया था अपने किताब दुकान, पुलिस कर रही मामले की जांच

2 min read
Google source verification
CG crime

अंबिकापुर. CG crime: सूरजपुर जिले के एसईसीएल भटगांव के पुराना माइनस कॉलोनी स्थित शिक्षिका के सूने मकान का दिनदहाड़े दरवाजा तोडक़र चोरों ने 30 हजार रुपए नकद व 10 लाख रुपए के जेवर पार कर (CG crime) दिए। शिक्षिका का पति जब दोपहर में घर लौटा तो दरवाजा टूटा था तथा सारा सामान बिखरा हुआ था। यह नजारा देख उसके होश उड़ गए। जब वह कमरे में गया तो नकद व जेवर गायब थे। सूचना मिलते ही भटगांव पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरु की।


भटगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत एसईसीएल के पुराना माइनस कॉलोनी के क्वार्टर नंबर-124 निवासी शिक्षिका सुजाता चौधरी अपने पति गणेश चौधरी व बच्चों के साथ रहती है। गुरुवार की सुबह उसने बच्चों को स्कूल भेजा तथा खुद ड्यूटी पर ग्राम लक्ष्मीपुर स्थित स्कूल गई थी। वहीं पति अपनी किताब दुकान में चला गया था।

इसी बीच मौका पाकर चोरों ने सूने मकान में धावा (CG crime) बोला। चोर घर के पीछे की दीवार फांदकर भीतर घुसे। उन्होंने सब्बल से दरवाजा तोडक़र कमरे में प्रवेश किया। वहीं अलमारी तोडक़र उसमें रखे सोने-चांदी के जेवर ले उड़े। इधर दोपहर में मौसम खराब होने पर शिक्षिका का पति कपड़े उठाने घर पहुंचा तो अलमारी टूटी तथा सामान बिखरा देखा।

उसे यह अहसास हो गया था कि चोरों ने घर पर हाथ साफ कर दिया है। इसके बाद उसने मामले की सूचना भटगांव पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरु की। आस-पास सीसीटीवी नहीं होने से पुलिस को चोरों का सुराग लगाने में दिक्कत हो रही है। पुलिस ने डॉग स्क्वायड का भी सहारा लिया।

यह भी पढ़ें: CG Fraud: धर्म छिपा कर युवक ने शिक्षिका से शादी और नौकरी लगवाने के नाम पर की 5.98 लाख की ठगी, भाभी को भी ठगा

10 लाख के जेवर व 30 हजार नकद पार

सूचना मिलते ही शिक्षिका सुजाता चौधरी भी घर पहुंची। शिक्षिका ने पुलिस को बताया कि अलमारी में सोने का एक नैकलेस, दो जोड़ी कंगन, नथिया एक नग, मंगलसूत्र 2 नग, झुमका एक जोड़ी, एक हीरे का हार, सोने की 3 नग अंगूठी, सोने के 3 नग लॉकेट सहित 5 जोड़ी चांदी की पायल और अन्य जेवरात रखे थे। इसके अलावा 30 हजार रुपए नगद भी चोर ले गए। चोरी गए कुल जेवरों की कीमत 10 लाख रुपए बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें: घर के दरवाजे पर मिली थी शिक्षिका की लाश, रिश्तेदार महिला के दिमाग में क्लिक की ये बातें और पहुंच गई थाना, फिर ये कहा

एक दिन पहले खरीदे 2 लाख के जेवर बचे

शिक्षिका ने बताया कि उसने एक दिन पहले ही अंबिकापुर स्थित कल्याण ज्वेलर्स से करीब 2 लाख रुपए के सोने के जेवर खरीदे थे। उन गहनों को उसने कपड़ों के साथ रख दिया था। इन गहनों तक चोर नहीं पहुंच सके, इस वजह से गहने सुरक्षित बच गए।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग