7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG crime: एटीएम के भीतर युवक की करतूत, मैनेजर ने देख लिया, पुलिस ने किया गिरफ्तार

CG crime: रात में एटीएम के भीतर घुसा था युवक, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की हुई पहचान, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

2 min read
Google source verification
CG crime

अंबिकापुर. CG crime: सरगुजा जिले के लुण्ड्रा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के सामने स्थित सेंट्रल बैंक के एटीएम में 19 जुलाई की रात एक युवक ने एटीएम मशीन में तोडफ़ोड़ (CG crime) करने लगा। जब वह इसमें सफल नहीं हो सका तो भाग गया। युवक की यह करतूत वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। 20 जुलाई को बैंक मैनेजर ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई। मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया है।


लुण्ड्रा थाना क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के पास सेंट्रल बैंक का एटीएम है। 19 जुलाई की रात को अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी करने की नीयत से एटीएम में घुसा था। रुपए निकालने वह एटीएम मशीन में तोडफ़ोड़ (CG crime) करने लगा, लेकिन मशीन से वह रुपए नहीं निकाल पाया। इसके बाद वह वहां से चला गया।

सुबह रुपए निकालने एटीएम पहुंचे लोगों ने मशीन टूटा देख मामले की सूचना बैंक प्रबंधन को दी। सूचना मिलते ही बैंक मैनेजर ने सीसीटीवी चेक किया तो एक युवक मशीन में तोडफ़ोड़ करता दिखा। इसके बाद उन्होंने मामले की रिपोर्ट लुण्ड्रा थाना में दर्ज कराई गई थी।

यह भी पढ़ें: CG crime: साहब, ठेकेदार ने मेरे पति की हत्या कर दी है, सर्व आदिवासी समाज ने घेरा थाना, तब दर्ज हुई एफआईआर

पुलिस ने आरोपी को भेजा जेल

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने युवक की पहचान संजय सिंह उर्फ बबुआ (19) निवासी नावापारा चिरगा थाना लुन्ड्रा के रूप में की। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त रॉड व अन्य सामान जब्त किया है। रविवार को पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग