6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Breaking News: नेशनल हाइवे पर तेज रफ्तार में दौड़ा रहे थे बाइक, माइलस्टोन से टकराकर 2 दोस्तों की मौत

CG road accident: अंबिकापुर के थे दोनों युवक, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि माइलस्टोन उखड़ गया और उसके टुकड़े-टुकड़े हो गए, पुलिस ने मरच्यूरी में रखवाया शव

2 min read
Google source verification
Breaking news

सीतापुर. CG road accident: अंबिकापुर-रायगढ़ एनएच 43 पर शनिवार की रात काराबेल से पहले सडक़ हादसे में बाइक सवार 2 युवकों की मौत हो गई। दोनों दोस्त थे। दरअसल उनकी तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई और सिर पर गंभीर चोट लगने से एक की मौके पर ही मौत (CG road accident) हो गई, जबकि दूसरे को गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, यहां जांच पश्चात डॉक्टरों ने उसे भी मृत घोषित कर दिया।


अंबिकापुर निवासी जोसेफ उम्र 25 वर्ष व विकास उम्र 23 वर्ष किसी कार्य से सीतापुर क्षेत्र आए थे। यहां से लौटते समय रात करीब 8 बजे रायगढ़-अंबिकापुर एनएच पर काराबेल से पहले उनकी तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे माइलस्टोन से जा टकराई।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि माइलस्टोन उखड़ गया और उसके टुकड़े हो गए। इधर बाइक से गिरने के बाद दोनों युवकों के सिर में गंभीर चोट आई, इसमें एक की मौके पर ही मौत (Death in road accident) हो गई, जबकि दूसरे को संजीवनी 108 से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। यहां उसने भी दम तोड़ दिया।

यह भी पढ़ें: CG road accident: नेशनल हाइवे पर दो बाइक में जबरदस्त भिड़ंत, 1 युवक की मौत, दूसरे की हालत नाजुक

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

सूचना मिलते ही सीतापुर पुलिस अस्पताल पहुंची और शवों को मरच्यूरी में रखवा दिया गया है। रविवार को पीएम पश्चात पुलिस द्वारा शव उनके परिजन को सौंपा जाएगा। वहीं घटना की सूचना पर दोनों मृतकों के परिजन भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, शवों को देखकर उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग