
अंबिकापुर. Girl raped: तुमसे ही शादी करूंगा कहकर एक युवक ने युवती से प्यार करने का नाटक किया। इसके बाद 6 साल तक उससे शारीरिक संबंध (Girl raped) बनाता रहा। युवती इस भरोसे में थी कि युवक उससे शादी जरूर करेगा। इसी बीच पिछले महीने युवक ने उससे शादी करने से इनकार कर दिया। इससे क्षुब्ध युवती ने मामले की रिपोर्ट महिला थाने में दर्ज कराई। रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
सूरजपुर जिले के लटोरी चौकी अंतर्गत ग्राम राजकिशोरनगर सिरकी परसापारा निवासी राजलाल राजवाड़े (27) की वर्ष 2018 में एक युवती से जान-पहचान हुई। फिर युवक ने उसका मोबाइल नंबर ले लिया और उससे बातचीत करने लगा।
इसी बीच उसने युवती के सामने अपने प्यार कर इजहार किया। उसने युवती से कहा कि वह उससे शादी करना चाहता है। युवती भी उससे प्यार करने लगी थी, इस वजह से उसकी बातों में आकर उसने भी भरोसा कर लिया।
इसके बाद मई 2018 से वह युवती से शारीरिक संबंध (Girl raped) बनाता रहा। 28 जून को अचानक युवक ने पीडि़ता से शादी करने से इनकार कर दिया।
शादी से इनकार करने से पूर्व कई बार युवती ने उससे शादी करने की बात कही, लेकिन युवक टालमटोल करता रहा। इससे क्षुब्ध युवती ने मामले की रिपोर्ट महिला थाना में दर्ज कराई थी। रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी जयलाल राजवाड़े को गिरफ्तार कर जेल दाखिल भेज दिया है।
Published on:
21 Jul 2024 08:24 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
