6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG election 2025: अंबिकापुर निगम में महापौर के लिए भाजपा-कांग्रेस के अलावा ये 4 और प्रत्याशी हैं मैदान में

CG election 2025: नगरीय निकाय चुनाव के तहत अंबिकापुर नगर निगम में महापौर व पार्षद पद के लिए 11 फरवरी को होनी है वोटिंग, नाम निर्देशन की संवीक्षा पूर्ण, अभ्यर्थी 31 जनवरी तक कर सकेंगे नाम वापसी

2 min read
Google source verification
CG election 2025: अंबिकापुर निगम में महापौर के लिए भाजपा-कांग्रेस के अलावा ये 4 और प्रत्याशी हैं मैदान में

अंबिकापुर। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकाय चुनाव (CG election 2025) के तहत नाम निर्देशन की प्रक्रिया 28 जनवरी को पूर्ण हुई। राजनीतिक दलों की उपस्थिति में रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारियों के द्वारा प्राप्त आवेदनों के स्कू्रटनी की कार्यवाही की गई। नामांकन जमा करने के अंतिम तिथि तक अंबिकापुर निगम से महापौर के लिए कुल 6 प्रत्याशियों ने नाम निर्देशन पत्र जमा किए थे, जिनमें से सभी 6 अभ्यर्थियों के नामांकन विधिमान्य पाए गए।

हम आपको बता दें कि महापौर पद के लिए जिन लोगों (CG election 2025) ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। उनमें भारतीय जनता पार्टी से मंजूषा भगत, इंडियन नेशनल कांग्रेस से डॉ. अजय कुमार तिर्की, आम आदमी पार्टी से राजीव लकड़ा, हमर राज पार्टी/निर्दलीय तरूण कुमार भगत, बहुजन समाज पार्टी से प्रकाश कुमार किस्पोट्टा, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से माधुरी सिंह सांडिल्य शामिल हैं।

वहीं 48 वार्डों हेतु 154 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया था, जिसमें से 153 प्रत्याशियों के नामांकन विधिमान्य पाए गए। वार्ड क्रमांक 42 के निर्दलीय प्रत्याशी अजहर खान का नाम निर्देशन पत्र अस्वीकृत 9CG election 2025) किया गया है।

यह भी पढ़ें: Ajab Gajab: छत्तीसगढ़ में पहला ऐसा केस जिसे देखकर डॉक्टर भी हैं हैरान, पीएम में महिला के पेट से निकला 12 किलो का फाइब्राइड ट्यूमर

CG election 2025: नपं लखनपुर में ये है स्थिति

नगर पंचायत लखनपुर हेतु नाम निर्देशन के अंतिम दिन तक अध्यक्ष हेतु 3 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखि़ल किए थे, जिसमें सभी नामांकन पत्र विधिमान्य (CG election 2025) पाए गए। वहीं 15 वार्डों हेतु पार्षद के लिए 36 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखि़ल किए थे, जिसमें सभी नामांकन पत्र विधिमान्य पाए गए।

यह भी पढ़ें: Newly married murder: मायके आई गर्भवती नवविवाहिता की खेत में मिली लाश, हत्या की आशंका

जानिए नपं सीतापुर की स्थिति

नगर पंचायत सीतापुर (CG election 2025) हेतु नाम निर्देशन के अंतिम दिन तक अध्यक्ष हेतु 4 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखि़ल किए थे, जिसमें सभी नामांकन पत्र विधिमान्य पाए गए। वहीं 15 वार्डों हेतु पार्षद के लिए 49 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखि़ल किए थे, जिसमें सभी नामांकन पत्र विधिमान्य पाए गए।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग