6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG gold fraud: दुकानदार को नकली चेन देकर 1.46 लाख का सोने का हार ले गए 2 युवक

CG gold fraud: शहर का ज्वेलरी दुकान संचालक हुआ ठगी का शिकार, जब ठगों द्वारा दिए गए सोने की चेन की शुद्धता की जांच की गई तो पता चला कि वह नकली है, दर्ज कराई रिपोर्ट

2 min read
Google source verification
CG gold fraud

अंबिकापुर. CG gold fraud: शहर के सदर रोड स्थित एक ज्वेलरी दुकान से 2 युवक नकली सोने की चेन देकर डेढ़ लाख रुपए का सोने का हार ले गए। घटना 20 जून की है। घटना के 2 दिन बाद दुकान संचालक ने सोने की चेन की जांच की तो पता चला कि वह नकली है। जबकि चेन में हॉलमार्क भी लगा था। ठगी के शिकार जेवर दुकान संचालक ने मामले की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई है। दोनों आरोपियों की तस्वीर दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 420, 419 व 34 के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना शुरु कर दी है।


अंबिकापुर शहर के सदर रोड में राजा सोनी की जगदंबा आभूषण भंडार स्थित है। 20 जून को 2 युवक दुकान में पहुंचे और दोनों ने 17.800 ग्राम का सोने का हार पसंद किया। हार की कीमत 1.46 लाख रुपए थी। हार पसंद आने पर एक युवक ने अपने गले से चेन निकालकर उसे बदलने को कहा।

चेन का वजन 22.400 ग्राम था, उसमें हॉलमार्क भी लगा था। दुकान संचालक राजा सोनी ने चेन की कीमत 1 लाख 39 हजार रुपए बताई। इसके बाद दोनों युवक उसे चेन देकर हार (CG gold fraud) ले गए। जाते समय उन्होंने ज्वेलरी दुकान संचालक से कहा कि वे दो दिन बाद आकर रुपए देकर चेन वापस ले जाएंगे।

यह भी पढ़ें: Video: दुकान का ताला तोडक़र 4 लाख की ज्वेलरी ले उड़े चोर, चोरी करते सीसीटीवी में 3 नकाबपोश कैद

चेन की जांच की तो निकला नकली, उड़े होश

दोनों युवकों ने दो दिन बाद आकर हार की कीमत देकर सोने की चेन अपना वापस ले जाने की बात कही थी। दो दिन बाद जब दोनों युवक वापस नहीं आए तो दुकान संचालक द्वारा चेन की शुद्धता की जांच कराई गई। जांच में पता चला कि उक्त हॉलमार्क लगा सोने की चेन नकली है। इसके बाद संचालक राजा सोनी ने मामले की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई।

यह भी पढ़ें: ACB arrested ASI: एसीबी की टीम ने एएसआई को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार, धारा बढ़ाने के बदले मांगे थे रुपए

सीसीटीवी में कैद हुआ ठगी के आरोपी

सोने का हार ठगकर ले जाने वाले दोनों आरोपी दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद भी हो गए हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि जगदंबा आभूषण भंडार में ठगी के दिन ही सदर रोड स्थित सीपी ज्वेलर्स में भी युवकों ने ठगी की कोशिश की थी, लेकिन सफल नहीं हो पाए।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग