
अंबिकापुर. CG gold fraud: शहर के सदर रोड स्थित एक ज्वेलरी दुकान से 2 युवक नकली सोने की चेन देकर डेढ़ लाख रुपए का सोने का हार ले गए। घटना 20 जून की है। घटना के 2 दिन बाद दुकान संचालक ने सोने की चेन की जांच की तो पता चला कि वह नकली है। जबकि चेन में हॉलमार्क भी लगा था। ठगी के शिकार जेवर दुकान संचालक ने मामले की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई है। दोनों आरोपियों की तस्वीर दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 420, 419 व 34 के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना शुरु कर दी है।
अंबिकापुर शहर के सदर रोड में राजा सोनी की जगदंबा आभूषण भंडार स्थित है। 20 जून को 2 युवक दुकान में पहुंचे और दोनों ने 17.800 ग्राम का सोने का हार पसंद किया। हार की कीमत 1.46 लाख रुपए थी। हार पसंद आने पर एक युवक ने अपने गले से चेन निकालकर उसे बदलने को कहा।
चेन का वजन 22.400 ग्राम था, उसमें हॉलमार्क भी लगा था। दुकान संचालक राजा सोनी ने चेन की कीमत 1 लाख 39 हजार रुपए बताई। इसके बाद दोनों युवक उसे चेन देकर हार (CG gold fraud) ले गए। जाते समय उन्होंने ज्वेलरी दुकान संचालक से कहा कि वे दो दिन बाद आकर रुपए देकर चेन वापस ले जाएंगे।
दोनों युवकों ने दो दिन बाद आकर हार की कीमत देकर सोने की चेन अपना वापस ले जाने की बात कही थी। दो दिन बाद जब दोनों युवक वापस नहीं आए तो दुकान संचालक द्वारा चेन की शुद्धता की जांच कराई गई। जांच में पता चला कि उक्त हॉलमार्क लगा सोने की चेन नकली है। इसके बाद संचालक राजा सोनी ने मामले की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई।
सोने का हार ठगकर ले जाने वाले दोनों आरोपी दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद भी हो गए हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि जगदंबा आभूषण भंडार में ठगी के दिन ही सदर रोड स्थित सीपी ज्वेलर्स में भी युवकों ने ठगी की कोशिश की थी, लेकिन सफल नहीं हो पाए।
Updated on:
29 Oct 2024 12:45 pm
Published on:
26 Jun 2024 09:31 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
