script3rd Phase Voting 2024: स्वास्थ्य मंत्री ने पत्नी के साथ की वोटिंग, चिलचिलाती धूप से बचने सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लगी लंबी कतारें | CG Health Minister voting with his wife in his home village booth | Patrika News
अंबिकापुर

3rd Phase Voting 2024: स्वास्थ्य मंत्री ने पत्नी के साथ की वोटिंग, चिलचिलाती धूप से बचने सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लगी लंबी कतारें

0 लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान शुरु, लोकतंत्र के सबसे बड़े महापर्व में भाग लेने उत्साहित मतदाता सुबह 6 बजे से ही मतदान केंद्रों के बाहर लाइन में लगे रहे

अंबिकापुरMay 07, 2024 / 09:46 am

rampravesh vishwakarma

Health Minister voting with his wife
अंबिकापुर. लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग सुबह 7 बजे से ही शुरु हो गई है। मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी-लंबी लाइन देखी जा रही है। इसकी वजह यह है कि जैसे-जैसे दिन चढ़ेगा, धूप बढ़ती जाएगी, ऐसे में मतदाता जल्द ही मतदान कर इस परेशानी से बचना चाहते हैं। हालांकि प्रशासन द्वारा लोगों को धूप से बचाने मतदान केंद्रों पर टेंट-पंडाल की व्यवस्था की गई है। लोकतंत्र के इस महापर्व में हर कोई मतदान कर रहा है। इधर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री ने अपनी पत्नी के साथ गृहग्राम के बूथ में वोटिंग की।
Voters line in Ambikapur

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में छत्तीसगढ़ की 7 लोकसभा सीटों पर वोटिंग शुरु हो गई है। सरगुजा लोकसभा की बात करें तो हर विधानसभा में सुबह 6 बजे से ही मतदाता अपने घरों से निकलकर मतदान केंद्रों में पहुंचने लगे। 7 बजते ही वोटिंग शुरु हुई। सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षाकर्मियों का कड़ा पहरा लगा हुआ है।
मतदान भी शांतिपूर्ण हो रही है, अभी तक कहीं से भी किसी तरह की अप्रिय घटना सामने नहीं आई है। सरगुजा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी चिंतामणि महाराज व कांग्रेस प्रत्याशी शशि सिंह के बीच सीधा मुकाबला है।

स्वास्थ्य मंत्री ने पत्नी के साथ पहुंचे मतदान केंद्र

इधर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल अपनी पत्नी कांति जायसवाल के साथ अपने गृहग्राम रतनपुर स्थित प्राइमरी स्कूल में बने मतदान केंद्र में वोटिंग की। दोनों ने वोटिंग करने के बाद अंगुलियों पर लगी काली स्याही भी दिखाई।
Mitanins drinking ORS to voters

मितानिनें पिला रहीं ओआरएस

कोरिया जिले में मतदान केंद्रों में ओआरएस कॉर्नर भी खोला गया है। यहां मितानिनों की ड्यूटी लगाई गई है। मितानिनें यहां आने वाले मतदाताओं को ओआरएम पिला रही हैं।

Hindi News/ Ambikapur / 3rd Phase Voting 2024: स्वास्थ्य मंत्री ने पत्नी के साथ की वोटिंग, चिलचिलाती धूप से बचने सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लगी लंबी कतारें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो